India COVID-19 Cases: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,962  नए मामले सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की कोरोना से मौत (Covid-19 Death) हुई है. इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है, जो अब 22,416 तक पहुंच चुके हैं. 


84 दिन बाद सबसे ज्यादा केस
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी देश में चार हजार के करीब कोरोना केस सामने आए थे. 3 जून को संक्रमण के 4,041 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई थी. भारत में 84 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. भारत में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,31,72,547 हो चुकी है. वहीं 5,24,677 लोगों ने अब तक कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. 


केरल में सबसे ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,239 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे सक्रिय मामले बढ़कर 22,416 पर पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में जिन 26 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 20 केरल के हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों की 0.05 प्रतिशत हो गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर 98.73 प्रतिशत है.


आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वैक्सीनेशन अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें - 


Sidhu Moose Wala: चंडीगढ़ में आज अमित शाह से मुलाकात कर सकता है सिद्धू मूसेवाला का परिवार, CBI जांच की करेंगे मांग


Jammu Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने हिजबुल आतंकी को किया ढेर, 3 जवान और एक नागरिक भी जख्मी