India COVID-19 cases: देशभर में कोरोना के नए आंकड़े जारी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2628 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण (COVID Infection) से 18 लोगों की एक दिन में मौत हुई है. इन आंकड़ों के बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या एक बार फिर 15 हजार के पार चली गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले 26 मई को कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. 


मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है. वहीं अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में 0.58% डेली पॉजिटिविटी रेट है. पिछले 24 घंटे में कुल 2167 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में 84 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4 लाख 52 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए. इससे एक दिन पहले यानी 25 मई के आंकड़े की बात करें तो कुल 2,124 ताजा मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन के 1,675 मामलों के मुकाबले 449 ज्यादा थे.  


लगातार चल रहा है वैक्सीनेशन
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,04,881 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.82 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं और वैक्सीनेशन लगातार जारी है. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. हालांकि अब देश में कोरोना मामलों में राहत देखने को मिल रही है. 


ये भी पढ़ें - 


Modi Govt 8 Years: आर्टिकल 370, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर कृषि कानूनों की वापसी तक... 8 साल में मोदी सरकार के 8 बड़े फैसले