नई दिल्ली: भारत कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जबरदस्त तरीके से जूझ रहा है. हर दिन मौत का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, पांचवीं बार और लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 403,738 नए कोरोना केस आए और 4092 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,86,444 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 401,078 नए केस आए थे.


8 मई तक देशभर में 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख 23 हजार 532 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 30  करोड़ 22 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.65 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा है.


देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-



  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 22 लाख 96 हजार 414

  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 83 लाख 17 हजार 404

  • कुल एक्टिव केस- 37 लाख 36 हजार 648

  • कुल मौत- 2 लाख 42 हजार 362


देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 82 फीसदी से कम है. एक्टिव केस बढ़कर 17 फीसदी से ज्यादा हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.


महाराष्ट्र में कोविड के मामले 50 लाख से पार
महाराष्ट्र में पहला कोविड मामला सामने आने के ठीक 14 महीनों के बाद शनिवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 50 लाख को पार कर गई. राज्य में 9 मार्च 2020 को दो कोविड मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में कोरोना का प्रकोप जारी रहा और अब 9 मई 2021 को यहां कोरोना के मामले 50 लाख से भी अधिक हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण की वजह से 75,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


दिल्ली में 3 दिन में संक्रमण दर 25 फीसदी से नीचे
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड के 17,364 नए मामले सामने आए. लगातार पांचवें दिन संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम आए. संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 13,10,231 तक जा पहुंची है. संक्रमण की दर लगातार तीसरे दिन 25 प्रतिशत से नीचे 23.32 प्रतिशत रही, जो थोड़ी राहत की बात है. संक्रमण की दर 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 36.2 प्रतिशत तक जा पहुंची थी. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 332 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिसके साथ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 19,071 हो गई.


ये भी पढ़ें-
अस्पताल में भर्ती होने के लिए अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं, सरकार ने बदली नीति 


दुनिया के हर बाजार से भारतीय जिंदगी बचाने का सामान जुटाने की कोशिश