India Coronavirus: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 12,781 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. नए आंकड़ों के बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या 76,700 तक पहुंच चुकी है. जो देश के लिए एक बड़ी चिंता की बात है. 


रविवार के आकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए थे, वहीं 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. बता दें, 18 जून को देश में कुल 13,216 नए कोरोना केस सामने आए थे, 113 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ था जब देश में संक्रमण के 13,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. 






कोरोना के नए आंकड़े 


नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 43,311,049 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 524,873 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,276 पर पहुंच गई है. वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 42,707,900 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें.


Agnipath Scheme: अब हमें BJP के ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन का मतलब समझ आया, कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भड़की कांग्रेस


Agnipath Scheme: 'अग्निवीरों' को लेकर दिए बयान पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- टूलकिट से जुड़े लोग निकाल रहे गलत मतलब