नई दिल्ली: देश इस वक्त सबसे बड़ी कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है. ये वायरस सालभर में पौने दो लाख लोगों की जान ले चुका है. शुक्रवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 1341 लोगों की मौत हुई है. लेकिन देश में कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं जहां इस कोरोना महामारी का कुछ खास असर नहीं है. इन 9 राज्यों और केंद्र शासित में कल संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. इनमें पांच पूर्वोत्तर राज्य हैं.


सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख और लक्षद्वीप में करोनो संक्रमण का असर बाकी राज्यों की तुलना में काफी कम है. खास बात ये है कि इन नौ राज्यों में कल किसी को अपनी जान भी नहीं गंवानी पड़ी है.


सबसे कम एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में इस वक्त सबसे कम एक्टिव मरीज अरुणाचल प्रदेश में हैं. यहां राज्यभर में सिर्फ 91 लोग ही इस वक्त संक्रमित हैं. कल 28 नए केस आए और दो लोग डिस्चार्ज हो गए. वहीं अंडमान निकोबार में 116 एक्टिव केस हैं. यहां कल 29 नए केस आए और 28 लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए.


सबसे ज्यादा संक्रमण की बात करें तो महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित हैं. यहीं सबसे ज्यादा केस हर दिन आ रहे हैं और मौत भी यहीं हो रही हैं.


देश में स्थिति चिंताजनक
भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2 लाख 34 हजार 692 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है. वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 75 हजार 649 हो गई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 16 लाख से ज्यादा हो गई है.


संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 फीसदी है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 फीसदी रह गई है.


ये भी पढ़ें-
बेकाबू कोरोना: 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.34 लाख नए केस आए, पहली बार एक दिन में 1341 संक्रमितों की मौत


Bengal Elections: चुनावी राज्य में कोरोना का असर नहीं? टेस्टिंग मामले में काफी पीछे है बंगाल