काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में सिखों पर हुए हमले कि पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान की बहुसंस्कृति पर यह हमला है. मेरे विचार पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हुं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो. भारत इस दुखद घड़ी में अफगानिस्तान की हर संभव मदद करने को तैयार है."

दूसरी ओर काबुल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "हम जलालाबाद में हुये नृशंस और कायराना आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हैं. जिसमें 20 निर्दोष अफगानी लोगों की जान चली गई, अफगान सिख समुदाय के 10 लोग शामिल हैं और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये."

राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सिखों पर हुआ हमला अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित जलालाबाद शहर में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया था. इस हमले में 20 लोगों की जान चली गई.

ट्वीट में आगे कहा, "हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ की प्रार्थना करते हैं."

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में बम धमाके में 20 लोगों की मौत, 20 घायल, मरने वालों में सिख, हिंदू भी शामिल

आत्मघाती हमलावर ने दिया अंजाम अफगानिस्तान के जलालाबाद में विस्फोट की एक घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. मारे गए 20 लोगों में से 12 लोग हिंदू और सिख थे.  एक आत्मघाती हमलावर ने ये बम ब्लास्ट किया है. जलालाबाद , नंगरहार प्रांत की राजधानी है. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कई शवों और घायलों को जलालाबाद के अस्पताल में लाया गया. जलालाबाद , नंगरहार प्रांत की राजधानी है. गनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति अभी भी नंगरहार में ही हैं लेकिन उनके लिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है.