महाराष्ट्र के धुले में बच्चा चोर गैंग समझकर 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या
एबीपी न्यूज | 01 Jul 2018 11:20 PM (IST)
महाराष्ट्र के साक्री तालुका के आदिवासी इलाके में मौजूद राइनपाडा गांव में कई दिनों से अफवाह फैली थी कि इलाके में बच्चों को चोरी करने वाले गैंग घूम रहा है.
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के धुले में बच्चों को चोरी करने वाले गैंग का सदस्य समझकर टोली पर लोगों ने हमला किया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है . ये घटना महाराष्ट्र के साक्री तालुका के आदिवासी इलाके में मौजूद राइनपाडा गांव में रविवार को घटी है. इलाके में कई दिनों से अफवाह फैली थी कि इलाके में बच्चों को चोरी करने वाले गैंग घूम रहा है. रविवार के दिन दोपहर बजे इलाके के आठवडे गांव में 7 से 8 लोगों को लोगों ने संदिग्ध तौर पर घूमते देखा जिन्हें बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझ कर उनको इस कदर से मारा गया की उनकी मौत हो गयी. कुछ लोग जान बचाकर इंडिका कार से जान बचाकर भागने में कामयाब रहे. फिलहाल इस गांव में भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात की गयी है और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बच्चों को चोरी करने वाले गैंग महाराष्ट्र के कई शहरों में घूम रहे हैं ये अफवाह बहुत दिनों से फैली है. फिलहाल धुले मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.