India China Stand off Live Updates: पैंगॉन्ग लेक के पास झड़प पर चीन के विदेश मंत्री का बयान, कहा- हमने LAC पार नहीं की

India China stand off: 29-30 अगस्त की रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस झड़प में कोई भारतीय सैनिक हताहत नहीं हुआ है. जरूरी खबर ये भी है कि इस समय भारत और चीन के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 31 Aug 2020 03:02 PM

बैकग्राउंड

लद्दाखः भारत और चीन के बीच फिर झड़प की खबर आई है. बीती रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की...More


चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में चीन के विदेश मंत्री का बयान आया है. भारत-चीन के बीच झड़प पर चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हमने तो एलएसी (लाइन ऑफ एक्शन कंट्रोल) पार ही नहीं की है. इस तरह एक बार फिर अपने बयान में चीन ने अपनी हिमाकत को छुपाने की कोशिश की है.