India China Stand off Live Updates: पैंगॉन्ग लेक के पास झड़प पर चीन के विदेश मंत्री का बयान, कहा- हमने LAC पार नहीं की
India China stand off: 29-30 अगस्त की रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस झड़प में कोई भारतीय सैनिक हताहत नहीं हुआ है. जरूरी खबर ये भी है कि इस समय भारत और चीन के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 31 Aug 2020 03:02 PM
बैकग्राउंड
लद्दाखः भारत और चीन के बीच फिर झड़प की खबर आई है. बीती रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की...More
लद्दाखः भारत और चीन के बीच फिर झड़प की खबर आई है. बीती रात पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है. भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया है. बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. अधिकृत रूप से दी गई घुसपैठ की कोशिश की जानकारीबताया जा रहा है कि भारत-चीन के बीच अभी फ्लैग मीटिंग चल रही है. अधिकृत रूप से इस बात की जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी जा चुकी है लेकिन क्या कोई हताहत हुआ है या किसी तरह का नुकसान हुआ है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई गई है. किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की खबर नहींखबर मिली है कि कल रात चीन की तरफ से की गई घुसपैठ की कोशिश में किसी भारतीय सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने जानकारी दी है कि 29/30 अगस्त की रात को, पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के दौरान आने वाली पिछली सर्वसम्मति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उत्तेजक सैन्य आंदोलनों को अंजाम दिया. स्टेटस-को बदलने की कोशिश को किया गया नाकामकर्नल अमन आनंद ने इस बात की भी जानकारी दी कि भारतीय सैनिकों ने दक्षिणी बैंक ऑफ पैंगॉन्ग त्सो झील पर इस पीएलए गतिविधि को पहले ही विफल कर दिया. हमारे पदों को मजबूत करने और जमीन पर तथ्यों को एकतरफा बदलने के लिए चीनी इरादों को विफल करने के लिए कड़े उपाय हुए और चीनी सैनिकों को तगड़ा जवाब दिया गया.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में चीन के विदेश मंत्री का बयान आया है. भारत-चीन के बीच झड़प पर चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हमने तो एलएसी (लाइन ऑफ एक्शन कंट्रोल) पार ही नहीं की है. इस तरह एक बार फिर अपने बयान में चीन ने अपनी हिमाकत को छुपाने की कोशिश की है.
चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में चीन के विदेश मंत्री का बयान आया है. भारत-चीन के बीच झड़प पर चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हमने तो एलएसी (लाइन ऑफ एक्शन कंट्रोल) पार ही नहीं की है. इस तरह एक बार फिर अपने बयान में चीन ने अपनी हिमाकत को छुपाने की कोशिश की है.