India-China Tension: चीन से गलवान झड़प पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई सच्चाइयां भी उजागर की है. उन्होंने कहा कि चीन कई वर्षों से LAC पर यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है. वे इसे बहुत छोटे-छोटे चरणों में कर रहे हैं, लेकिन समय के साथ-साथ, वे काफी आगे बढ़ गए हैं.

  


पूर्व आर्मी चीफ जनरल एम. एम. नरवणे ने कहा है कि हर बार चीन को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी एक तरफ तो 21वीं सदी की आधुनिक सेना होने का दावा करती है लेकिन दूसरी तरफ वह हुड़दंग के स्तर तक गिर चुकी है. ये हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक बहुत संयम रखते हैं, उकसावे पर गोली नहीं चलानी होती है. हम समझौते का पालन करते हैं. लेकिन जब (गलवान में) PLA के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था तो हमने कहा कि अगर वे उल्लंघन कर रहे हैं तो आपको आत्मरक्षा में कार्रवाई करने की स्वतंत्रता है. 


पूर्व आर्मी चीफ जनरल एम. एम. नरवणे ने बताया कि हम हमेशा PP15 तक पेट्रोलिंग करते रहे हैं, लेकिन वे हमें हमारे पारंपरिक पेट्रोलिंग पॉइंट तक जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. यह अस्वीकार्य था. हमें रोकने के लिए उन्होंने छोटी चौकी स्थापित की थी, हमने इस पर जोरदार आपत्ति जताई.


आतंकवाद का कोई भी स्वरूप हमारे लिए अस्वीकार्य है: पूर्व सेना प्रमुख


बालाकोट स्ट्राइक पर पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि हमने बताया है कि यदि आप हमारे साथ कुछ करते हैं, तो हम इसका जवाब देंगे और ये उससे ज्यादा भयानक होगा. यही संदेश दिया गया. हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद का कोई भी स्वरूप हमारे लिए अस्वीकार्य है. इतने सालों से हमारा यही रुख रहा है. हम हमेशा आतंक और आतंकवाद के खिलाफ रहे हैं. एक अच्छा आतंकवादी और एक बुरा आतंकवादी जैसा कुछ नहीं होता. यदि कोई राष्ट्र ऐसा मानता है तो यह उनके अंत जैसा है, क्योंकि वही आतंकवादी उन्हें डसने के लिए वापस आएंगे जैसा कि अभी हो रहा है.


दरअसल, तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में चीन की सेना पीएलए ने 9 दिसंबर की रात को घुसपैठ की थी. भारतीय सेना ने उनका विरोध किया और उनके निर्माण को तोड़ दिया. इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हो गई. चीनी सेना संख्या में अधिक थे लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.


ये भी पढ़ें: Delhi Acid Attack Case: एसिड अटैक मामले में 3 गिरफ्तार, छात्रा का दर्द कम करने के लिए दुकानदार ने डाला दूध