Dalai Lama in Ladakh: तिब्बती आध्यात्मिक नेता (Tibetan Spiritual Leader) दलाई लामा (Dalai Lama) ने शुक्रवार को लद्दाख (Ladakh) की अपनी महीने भर की यात्रा शुरू की और कहा कि भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) को ‘‘वार्ता और शांतिपूर्ण तरीकों’’ के माध्यम से हल किया जाना चाहिए क्योंकि सेना का इस्तेमाल एक पुराना विकल्प है. पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध के बीच आध्यात्मिक नेता की लद्दाख यात्रा से चीन के नाराज होने की आशंका है. एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि दलाई लामा की लद्दाख यात्रा ‘‘पूरी तरह से धार्मिक’’ है और किसी को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.


शांतिपूर्ण तरीकों से सुलझाएं विवाद: दलाई लामा


दलाई लामा ने लद्दाख रवाना होने से पहले जम्मू में संवाददाताओं से कहा, "भारत और चीन सबसे अधिक आबादी वाले देश और पड़ोसी हैं. देर-सबेर आपको इस समस्या (वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा विवाद) को बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से सुलझाना होगा. सैन्य बल के इस्तेमाल का विकल्प अब पुराना हो गया है."


अधिकारी कहा कि यह पहली बार नहीं है कि दलाई लामा सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं क्योंकि वह पहले भी कई बार लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. अधिकारी ने कहा, "दलाई लामा आध्यात्मिक नेता हैं और उनकी लद्दाख यात्रा पूरी तरह से धार्मिक है. उनके दौरे पर किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए."


दो साल बाद दलाई लामा की पहली यात्रा


इस महीने की शुरुआत में चीन ने दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत को चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए तिब्बत से संबंधित मुद्दों का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. वहीं, भारत ने चीन की आलोचना को खारिज करते हुए कहा था कि दलाई लामा देश के सम्मानित अतिथि हैं.


पिछले दो सालों में हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के बाहर दलाई लामा की यह पहली यात्रा है. अधिकारी ने कहा, "दलाई लामा इससे पहले भी लद्दाख का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने तवांग (अरुणाचल प्रदेश) की भी यात्रा की थी, लेकिन महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में वह कोई यात्रा नहीं कर सके."


चीनी कट्टरपंथी करते हैं दलाई लामा की आलोचना 


जम्मू में दलाई लामा ने कश्मीर मुद्दे पर एक सवाल को टाल दिया और कहा, 'यह जटिल मुद्दा है. मुझे इसके बारे में पता नहीं है.' लद्दाख में उनकी यात्रा पर चीन द्वारा उठाई गई आपत्तियों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए दलाई लामा ने कहा कि यह सामान्य है लेकिन चीनी लोगों ने इस पर आपत्ति नहीं की है. दलाई लामा ने कहा कि कुछ चीनी कट्टरपंथी मुझे अलगाववादी और प्रतिक्रियावादी मानते हैं. वे हमेशा मेरी आलोचना करते हैं.


तिब्बती आध्यात्मिक नेता (Tibetan Spiritual Leader) दलाई लामा (Dalai Lama) ने गुरुवार को जम्मू (Jammu) में कहा था कि चीन (China) में अधिक से अधिक लोग यह महसूस करने लगे हैं कि वह 'स्वतंत्रता' नहीं बल्कि तिब्बती बौद्ध संस्कृति की सार्थक स्वायत्तता और संरक्षण की मांग कर रहे हैं. दलाई लामा 1959 में तिब्बत से पलायन के बाद से भारत में रह रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर उद्धव ठाकरे गुट ने किया दावा, कांग्रेस-NCP भी लड़ाई में

Protest Ban: कांग्रेस ने लगाया संसद में विरोध प्रदर्शनों पर रोक का आरोप, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले- ये रुटीन प्रोसेस