I.N.D.I.A. Mumbai Rally: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रविवार (17 मार्च) को मुंबई में इंडिया गठबंधन की रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा ईवीएम को चोर करार दिया और कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर मशीन को हटा दिया जाएगा और चुनाव आयोग को आजाद कर दिया जाएगा.


क्या कुछ बोले फारूक अब्दुल्ला?


रैली में लोगों से अपील करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''वोट को आपको बचाना है. ये मशीन (EVM) जो है, ये चोर है. मेहरबानी करके उस मशीन को देखिएगा. जब आप अपना बटन दबाएं, जो कागज वहां से दिखेगा, वो देखिएगा कि आपका वोट उसमें है या दूसरा वोट गया है.''


नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख ने कहा, ''हमने बहुत शोर किया, कहा- वापस कागज का लाओ, इस मशीन को हटाओ. मुझे उम्मीद है कि जब इंडिया गठबंधन की बहुमत आएगी, उसमें ये मशीन खत्म हो जाएगी और दूसरी बात होगी कि इलेक्शन कमीशन आजाद हो जाएगा. वो मुक्त हो जाएगा. उसमें वो लोग होंगे जो भारत से प्यार करते होंगे और इस मिट्टी को प्यार करते होंगे.''


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''बहुत चुनौतियां हैं. उन चुनौतियों का हम सबको मुकाबला करना है. जितने भी लीडर यहां बैठे हुए हैं, हमें इकट्ठे इस कश्ती को चलाना है और इस कश्ती को डुबाने के लिए बहुत लोग खड़े हैं, उनका खयाल रखिएगा. अगर इंडिया मजबूत रहा और हम लोग सिर्फ ये सोचकर निकलें कि हमें भारत को बचाना है, यहां आईन (संविधान) को बचाना है, यहां के इंसान को बचाना है, तब सब कुछ ठीक होगा.''


इंडिया अलायंस की रैली के मंच पर दिखे ये नेता


मुंबई में इंडिया गठबंधन की इस रैली में तमाम घटक दलों के नेता शामिल हुए. रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर समेत अन्य नेता शामिल हुए. 


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन क्या बोले?


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, ''भारत को अब एकता की जरूरत है... पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सिर्फ 2 काम किए हैं- पहला 19 विदेश यात्राएं और दूसरा फेक प्रोपेगेंडा. हमें अब इसे रोकना होगा. यह हमारा एजेंडा है."


मोदी की गारंटी चलने वाली नहीं- शरद पवार


एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अब मोदी की गारंटी चलने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''देश में बदलाव की जरूरत है, जिहोंने देश को फंसाया उन्हें बताना होगा. जिनके हाथ में हुकूमत है उन्होंने कई आश्वासन दिए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. हमें मिलकर कदम उठना होगा. मोदी की गारंटी टिकने वाली नहीं. चुनाव आयोग का धन्यवाद कि अब ये (मोदी की गारंटी) नहीं सुनना पड़ेगा. आज भारत की जो स्थिती है उसे बदलना है. हम सबको मिलकर बदलाव लाना है... आज इस शहर में हमें नारा देना है- छोड़ो भाजपा.''


महबूबा मुफ्ती का मोदी सरकार पर हमला


पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने देश के प्रति महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पुलवामा पर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर में संविधान खत्म है, अपने वोट सही जगह नहीं डाले तो आप (जनता) अपना हक खो देंगे.


प्रकाश आंबेडकर क्या बोले?


वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमें लड़ना है.साथ लड़ें या अकेले लड़ें.. बंगाल में स्थिती अलग हो गई है. ईवीएम का मुद्दा उठाएं राहुल गांधी... लोग परिवारवाद से उब गए है, हम उससे बाहर निकलें. किसी एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार हों, ऐसा नहीं होना चाहिए.'' बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की इस मेगा रैली से पहले शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित की गई थी.


यह भी पढ़ें- 'आपकी जिंदगी बहुत कीमती है', पवन कल्याण का भाषण रोक PM मोदी ने टावरों पर चढ़े लोगों से की उतरने की अपील