नई दिल्ली: भारत ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. सिर्फ 19 दिनों में करीब 4.5 मिलियन लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लग चुका है. अब तक भारत में कुल 45,93,427 लोगों को टीका लग चुका है.


भारत सिर्फ 18 दिनों में 4 मिलियन से ज्यादा लोगों को कोविड टीका लगाने वाला सबसे तेज देश है. यह भी तब जब कई अन्य देशों ने बहुत पहले टीकाकरण की शुरुआत की थी जबकि भारत ने 16 जनवरी 2021 को देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया.  अमेरिका को 4 मिलियन लोगों को टिका लगाने में 20 दिनों का वक्त लगा, जबकि यूके और इजराइल को 39 दिन लगे.


भारत में कुल 96,31,637 हेल्थ केयर वर्कर हैं जिनमें सरकारी और प्राइवेट शामिल हैं. इनमें से 43,91,826 हेल्थ केयर वर्करों को टीका लग चुका है.


वहीं एडवर्स इफेक्ट की कुल 8563 घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं जोकि कुल वैक्सीनेशन का 0.18% है. इनमें से सिर्फ 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी, जो कि अब तक हुई कुल वैक्सीनशन का 0.007% है.


वैक्सीनेशन से किसी की अब तक मौत की पुष्टि नहीं हुई है. अब तक 19 ऐसे लोगों की मौत हुई है जिन्हें वैक्सीन लगा था, हालांकि उनकी मौत वैक्सीन लगने से हुई है ऐसी कोई पुष्टि उनकी पोस्टमार्टम रिपॉर्ट से नहीं हुई है.


भारत में  5,912 सरकारी और 1,239 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन हुआ है. 13 ऐसे राज्य हैं जहां वैक्सीनेशन 50 फीसदी से ज्यादा है. ये राज्य है मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, मिज़ोरम, लक्षद्वीप, ओडिशा, केरल, हरियाणा, बिहार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश.


सबसे ज्यादा 73.6% मध्य प्रदेश में और फिर 66.8% राजस्थान में वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं सबसे कम वैक्सीनशन पुडुचेरी, मणिपुर और मेघालय में हुआ है.


यह भी पढ़ें:


1 पेड़ की कीमत 75 लाख! SC ने कहा- ऐसे तो कंगाल हो जाएगी सरकार