नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कई बड़े कार्यक्रम शुभारंभ करेंगे इसकी जानकारी गुरुवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई. बयान में बताया गया है कि इस दौरान रक्षा मंत्री सीमा सड़क संगठन(BRO) के एक अभियान की शुरुआत करेंगे. जिसके तहत आज BRO की 75 टीमें देश के सीमावर्ती इलाकों के 75 जगहों के लिए रवाना होंगी. जहां पर यह टीमें 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगी.


मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव


गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि 15 अगस्त को पूरे भारत में 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. यह कार्यक्रम भारतीय तटरक्षक बल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मनाएगी. जानकारी के अनुसार भारत की स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाई जाएगी.


NCC कैडेट को मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी


गृह मंत्रालय की जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के एक कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. जिसके तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर के तहत कैडेट देश के स्वतंत्रता सेनानियों की 825 प्रतिमाओं की सफाई और रखरखाव करेंगे. इसके लिए NCC की 825 बटालियन का चयन किया गया है.


‘डीड्स ऑफ वीरता’ पुस्तक का विमोचन


जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री एक पुस्तक ‘डीड्स ऑफ वीरता’ का विमोचन किया जाना है. इस पुस्तक का विमोचन 1971 में भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत के मौके पर किया जा रहा है. इस पुस्तक में भारतीय सैनिकों की वीरता के बारे में बताते हुए 20 चुनिंदा लड़ाइयों का जिक्र किया गया है.


इसे भी पढ़ेंः
Congress Twitter Account Locked: प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप, कहा- BJP सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंट रहा ट्विटर


Rahul Targets Centre: ट्विटर बंद होने पर राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम से किया सरकार पर हमला, कहा- रेप पीड़ित के न्याय के लिए लड़ना जुर्म है तो...