चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के नेताओं ने धार्मिंक ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं और 2015 में कपूरथला एवं बेहबल कलां में गोलीबारी की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास के पास भूख हड़ताल की. पंचकूला में नाढा साहिब गुरूद्वारा में सुबह मत्था टेकने के बाद आप के कई विधायक एवं एक सांसद धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामलों में सरकार की कथित निष्क्रयता के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गए.
सरकार पर दबाव बनाने के लिए भूख हड़ताल- आप विधायक आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि हमने धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं और 2015 में कपूरथला एवं बेहबल कलां में पुलिस की गोलीबारी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए भूख हड़ताल का आयोजन किया है. आप की भूख हड़ताल के आह्वान को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के सामने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए थे. बहरहाल, अमरिंदर सिंह दिल्ली में है.
'महागठबंधन' जांचा, परखा और विफल विचार है, विकासशील भारत इसे स्वीकार नहीं करेगा- जेटली
DETAIL: 2019 में राहुल गांधी की उम्मीद का फूल खिलेगा या मुरझाएगा?
विधानसभा चुनाव: एमपी और मिजोरम-28 नवंबर, छत्तीसगढ़-12, 20 नवंबर, राजस्थान और तेलंगाना-7 दिसंबर, नतीजे-11 दिसंबर