पंजाब में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर पंजाब और हरियाणा के ही किसान हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यह कितना बड़ा मुद्दा बनेगा? सी-वोटर की तरफ से एबीपी न्यूज के लिए किए गए सर्वे में जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की गई है. पंजाब की जनता से पूछा गया है कि वे आंदोलन को लेकर क्या सोचते है और इससे छवि पर कितना असर पड़ा है. आइये जानते हैं क्या सवाल पूछा गया है और जनता ने उसका क्या जवाब दिया.


पंजाब के लोगों से यह पूछा गया कि अगले साल सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या होगा? इसके जवाब में 19 फीसदी लोगों ने कृषि कानूनों को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. जबकि 12 फीसदी लोगों ने विकास, 41 फीसदी लोगों ने रोजगार, 7 फीसदी ने कानून-व्यवस्था, 4 फीसदी ने ड्रग्स, 4 फीसदी ने खालिस्तान और अन्य को 9 फीसदी लोगों ने चुनावी मुद्दा करार दिया.


 


पंजाब में अगले साल सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या होगा ?


कृषि कानून-19%
विकास-12%
रोजगार-41%
कानून व्यवस्था-7%
ड्रग्स-4%
खालिस्तान-4%
स्वास्थ्य-4%
अन्य-9%
पंजाब के लोगों से जब यह पूछा गया कि किसान आंदोलन अगर मुद्दा बनता है कि इसका फायदा चुनाव में किसे होगा? इसके जवाब में 26 फीसदी लोगों ने कांग्रेस, 14 फीसदी ने अकाली दल, 29 फीसदी ने आम आदमी पार्टी, 6 फीसदी ने बीजेपी को फायदा होने की बात कही. जबकि 9 फीसदी ने कहा कि इसका कोई असर नहीं होगा तो वहीं 16 फीसदी ने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं बता सकते.

किसान आंदोलन मुद्दा बनता है तो किसे फायदा होगा ?


कांग्रेस-26%
अकाली दल-14%
आप-29%
बीजेपी-6%
असर नहीं होगा-9%
कह नहीं सकते -16%

इसके बाद जब लोगों से यह पूछा गया कि किसान आंदोलन से पीएम की लोकप्रियता प्रभावित हुई है? इसके जवाब 69 फीसदी लोगों ने हां में दिया जबकि 17 फीसदी ने कहा नहीं. जबकि 14 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इसका जवाब नहीं बता सकते हैं.


किसान आंदोलन से पीएम की लोकप्रियता प्रभावित हुई है ?
हां -69%
नहीं- 17%
कह नहीं सकते-14%


जब लोगों से यह पूछा गया कि किसानो की मांग कितनी जायज है? इसके जवाब में 77 फीसदी ने बताया है हां बिल्कुल जायज है तो वहीं 13 फीसदी लोगों ने नहीं में इसका जवाब दिया. तो वहीं 10 फीसदी ने कहा कि वे बता नहीं सकते हैं.


क्या आपको लगता है कि किसानों की मांग जायज है ?
हां- 77%
नहीं- 13%
कह नहीं सकते- 10%


पंजाब में कुल विधानसभा की 117 सीटें है. सर्वे के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस को 43-49 सीटें, बीजेपी को 0-5 और आप को 51-57 सीटें जबकि अकाली को 12-18 सीटें आने का अनुमान लगाया गया.


ये भी पढ़े: ABP Punjab Survey: पंजाब में आज हुए चुनाव तो कांग्रेस, अकाली, AAP और BJP में से कौन सी पार्टी मारेगी बाजी? पढ़ें सर्वे