IMD Heavy Rainfall Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मणिपुर और मिजोरम को अगर छोड़ दें तो इस साल पूर्वोत्तर के इलाकों में सामान्य और सामान्य से भी कम बारिश हुई है. वहीं असम में भी इस बार बेहद कम बारिश देखने को मिली है.


आईएमडी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर की तरफ चल रही तेज दक्षिणी हवाओं से नमी होने की ज्यादा संभावना है. यही कारण है कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश होने की संभावना जताई है.


बारिश के बाद असम में हो सकते हैं बाढ़ जैसे हालात


अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश होने की वजह से असम में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं और स्थिति खराब होने की भी आशंका व्यक्त की. रविवार 20 अगस्त की शाम को सोनितपुर जिले के बिश्वनाथ सब डिवीजन में बाढ़ से करीब 250 लोग प्रभावित हुए. इसके अलावा डिब्रूगढ़, सोनितपुर और शिवसागर जिलों में 2000 हैक्टेयर की फसल भी खराब हुई है. 


वहीं मणिपुर और मिजोरम में बारिश में 48 और 28 परसेंट की गिरावट आई है. आईएमडी अधिकारियों ने बताया, अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर में बारिश अपनी कमी को पूरा कर सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने भारी बारिश की सूचना भी जारी की है.


तेज बारिश का दौर शुरू


मध्य प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य में रविवार 20 अगस्त की शुरुआत बारिश के साथ हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आईएमडी के अनुसार राज्य में 22 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा.


साथ ही ग्वालियर सहित अंचल के अन्य जिलों में आगामी 22 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना रहेगी. राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश के आसार है. राज्य में जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़,पाली समेत कई इलाको में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.


मौसम एजेंसी के मुताबिक तेलंगाना, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें: IMD Update: देशभर में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, इस तारीख तक जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने की ये भविष्यवाणी