West Bengal Police Arrested Illegal Bangladeshi immigrants: पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने बुधवार (26 फरवरी) को बताया कि उसने मालदा जिले के बामनगोला से तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों (Illegal Bangladeshi immigrants) को आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तीनों को जिस स्थान से गिरफ्तार किया गया, वह बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Bangladesh Border) से करीब 10 किलोमीटर दूर है और यह बामनगोला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

पुलिस ने तीनों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. मिली इनफॉर्मेशन के मुताबिक ये तीनों अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हैं, जो कुछ दिन पहले किसी खास इरादे से भारतीय सीमा में घुसे थे.  जिस स्थान से उन्हें गिरफ्तार किया गया वह सड़क और रेलवे नेटवर्क दोनों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

पूछताछ के दौरान तीनों ने क्या किया कबूल

मालदा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने माना कि वे बांग्लादेशी हैं और कुछ दिन पहले ही भारतीय सीमा में दाखिल हुए हैं. हालांकि पूछताछ में इस संबंध में कुछ भी पता नहीं चला है कि आखिरकार तीनों ही भारत क्यों आए. भारत आने के बारे में पकड़े गए घुसपैठियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

आतंकियों से संबंध होने का शक

जांच अधिकारियों को उनके आतंकि‍यों से संबंध होने का संदेह है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मालदा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीप नारायण मुखोपाध्याय बामनगोला थाने गए और उनसे पूछताछ की.  हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करने से इनकार कर दिया.

बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर एक्टिव हो गईं एजेंसियां

हाल ही में, पड़ोसी देश बांग्लादेश में संकट की स्थिति के मद्देनजर, राज्य और केंद्र दोनों की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के निकट गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें- चीन की गोद में बांग्लादेश! बीजिंग दौरे पर 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, पत्रकार, टीचर और नेता शामिल