नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों की खबर लेने वाले भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने ऐलान किया है कि वह सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों के खर्च का उठाएंगे.

सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमले के बाद गंभीर ने लगातार ट्वीट किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''25 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए जान की कुर्बानी दी.कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि हम उनके बलिदान के योग्य हैं !!!'' 

अपने एक दूसरे ट्वीट में गौतम गंभीर ने लिखा, '' चलो सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बेटियों के भविष्य के बारे में विचार करें''

 

24 अप्रैल को हुए सुकमा हमले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए गंभीर ने कहा था कि हमारे देश के लोगों की जान इतनी सस्ती नहीं है, किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. 

गंभीर सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं. इससे पहले जब कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था तब भी गंभीर ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी.

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 जवानों की जान चली गई थी. 6 जवान गंभीर रुप से घायल हुए थे. इस घटना से पूरा देश गुस्से में है और इनके कातिलों से बदला लेने की मांग जोरों से उठ रही हैं.