नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया के संबोधन से पहले बालाकोट स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाया गया जिसमें हमले का ग्राफिक चलाया गया और आखिर में बालाकोट की सैटेलाइट इमेज चलाई गई. लेकिन बाद में आर के एस भदौरिया ने साफ किया कि ये स्ट्राइक का ओरिजनल वीडियो नहीं है. ये एक 'प्रोमोशनल' वीडियो है लेकिन उन्होनें इतना जरूर कहा कि वायुसेना के पास स्ट्राइक से जुड़े सबूत हैं.


मीडिया को संबोधित करते हुए आर के एस भदौरिया ने कहा कि सरकार अगर आदेश देगी तो भारतीय वायुसेना एक बार फिर से बालाकोट आतंकी कैंप पर हमला कर सकती है. उऩसे सवाल पूछा गया था कि इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि जैश ए मोहम्मद ने एक बार फिर से बालाकोट में आतंकियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में हुए हमले के बाद वायुसेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें माना जाता है कि बड़ी तादाद में आतंकी मारे गए थे.


बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रतीकात्मक वीडियो जारी, वायुसेना ने कहा- हम हर चुनौती और कार्रवाई के लिए तैयार


भदौरिया ने इस सवाल पर कि पाकिस्तान में 40 आतंकी कैंप सक्रिय हैं, भदौरिया ने कहा कि हम सरकार द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी (यानि आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक) के लिए तैयार हैं.


चार दिन पहले वायुसेना की कमान संभालने वाले भदौरिया ने पिछले एक साल में वायुसेना की उपलब्धियों में सबसे पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक को ही गिनाया. साथ ही उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन (27 फरवरी) पाकिस्तानी वायुसेना से हुई डॉगफाइट का भी जिक्र करते हुए कहा कि भले ही हमारा एक मिग 21 क्रैश हो गया हो लेकिन हमने पाकिस्तान का एक एफ16 मार गिराया था.


महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से भरा पर्चा, नितिन गडकरी भी रहे मौजूद


इस सवाल के जवाब में कि पाकिस्तान से डॉ़गफाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का रेडिया कम्युनिकेशन जाम कर दिया गया था, भदौरिया ने कहा कि वायुसेना अब सिक्योर आरटी (रेडियो कम्युनिकेशन) पर काम कर रही है.


बडगाम क्रैश:
27 फरवरी को ही श्रीनगर के करीब बडगाम में फ्रेंडली-फायर में मार गिराए गए मी17 हेलीकॉप्टर को उन्होंने बड़ी गलती मानते हुए कहा कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में दो अधिकारियों को आरोपी माना गया है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं.


हरियाणा चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी से रिजेक्ट नेताओं के भरोसे दुष्यंत चौटाला की 'नाव'


फिफ्थ जेनेरेशन एयरक्राफ्ट नहीं करेंगे इम्पोर्ट, डीआरडीओ के एमका (एएमसीए) का करेंगे इंतजार:
वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा कि भारत पांचवे पीढ़ी के फाइटर जेट (फिफ्थ जेनरेशन स्टील्थ एयरक्राफ्ट) को किसी दूसरे देश से नहीं खरीदेंगे. बल्कि डीआरडीओ और एरोनोटिकल डिवलेपमेंट एजेंसी द्वारा तैयार किया जाने वाला स्वदेशी एडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (एमका) को ही वायुसेना में शामिल करेंगे. आपको बता दें कि एमका फाइटर जेट अभी डिजाइन स्टेज में है और डिजाइन पूरा होने के बाद एचएएल उसका निर्माण करेगा.


नोट: हमारे स्टोरी/वीडियो में इस प्रोमोशनल वीडियो को असली बताया गया था, लेकिन वायुसेना प्रमुख की सफाई के बाद अब इसमें सुधार कर दिया गया है.