मध्यप्रदेश: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस यदि उनसे समर्थन मांगती है तो वह मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को हराने के लिए उसके लिए चुनाव प्रचार करेंगे. एमपी के रायसेन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज में हार्दिक ने मीडिया से कहा, "मैं यहां पर पिछड़े वर्ग के कार्यक्रम में आया हूं. लेकिन यदि काँग्रेस समर्थन मांगेगी तो मैं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उसके लिए काम करूंगा."

उन्होंने कहा कि गुजरात की युवा त्रिमूर्ति यानी कि हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर गुजरात की तरह ही मध्यप्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए तैयार हैं. हार्दिक ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, कांग्रेस को अब तक मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए था.

हार्दिक ने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया और बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह धनबल और बाहुबल से चुनाव जीतना चाहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसमें सफल नहीं होगी क्योंकि देश की जनता अब उनके इरादों को अच्छी तरह से समझ चुकी है.