Ideas of India 2025 लाइव: शशि थरूर और पूर्व अमेरिकी राजदूत कर्ट वोल्कर ने रूस-यूक्रेन पर बात की, जानें ट्रंप को लेकर क्या बोले
Ideas of India Summit 2025 Live: आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथा संस्करण आज (21 फरवरी) से शुरू हो गया है. एबीपी नेटवर्क इसकी मेजबानी कर रहा है. यह समिट दो दिन तक चलेगी.
बैकग्राउंड
Ideas of India Summit 2025 Live: आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथा संस्करण आज (21 फरवरी) से शुरू हो गया है. एबीपी नेटवर्क इसकी मेजबानी कर रहा है. यह समिट...More
पूर्व अमेरिकी राजदूत वोल्कर के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे डोनाल्ड ट्रंप की लेन-देन की प्रवृत्ति नहीं रुकती. उन्होंने कहा कि वे अब भी टैरिफ और उन्हें बराबर करने पर विचार करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि भारत के प्रति उनका रवैया अधिक सकारात्मक है और चीन के प्रति उनका रवैया अधिक सतर्क है.
शशि थरूर और पूर्व अमेरिकी राजदूत कर्ट वोल्कर ने रूस-यूक्रेन वार्ता की वर्तमान स्थिति और युद्ध पर बात की.
शशि थरूर और पूर्व अमेरिकी राजदूत कर्ट वोल्कर ने डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों पर बात की. कर्ट वोल्कर ने कहा, "ट्रंप का सिद्धांत यह है कि अमेरिका दुनिया में बहुत कुछ कर रहा है, लेकिन बदले में अमेरिका के साथ उचित व्यवहार किया जाता है. यही कारण है कि टैरिफ के मामले में वह समान अवसर सुनिश्चित करना चाहते हैं."
एबीपी के कार्यक्रम में मशहूर सिंगर पेपोन परफॉर्मेंस कर रहे हैं.
मशहूर सिंगर पेपोन ने कहा, "मुझे मुंबई आकर बॉलीवुड के लिए गाने का कोई सपना या प्लानिंग नहीं था. मैं दिल्ली से अपने गाने कर ही रहा था. प्रीतम ने मुझे एक गाने के लिए बुलाया तो मुंबई पहुंच गए. हम नोएडा से गुड़गांव जा रहे थे तो मेरी पत्नी ने कहा कि मुंबई चलते हैं. उसने कहा चलके देखते हैं तो अभी भी वही है देख ही रहा हूं... अगर नहीं कुछ हुआ तो निकल जाऊंगा."
एबीपी के मंच पर शेफ रणवीर बरार ने कहा, "लखनऊ वाले गुस्सा हो जाते हैं, जब मैं बोलता हूं कि लखनऊ छोटा शहर है. लखनऊ छोटी शहर नहीं है, लेकिन दिल्ली, मुंबई की तुलना में छोटा है. मेरे लिए छोटे शहर से होना बड़ा एडवांटेज है." इस दौरान उन्होंने भारतीय खाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, चाहे खाने की छोटी सी रेसिपी ही क्यों न हो मुझे लगता है कि जो मेरे पास है मैं उसे लोगों के साथ साझा करूंगा."
बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर तापसी पन्नू ने कहा, "कंगना बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. आप किस तरह के शब्द का इस्तेमाल करते हैं यह आपके व्यक्तित्व को दिखाता है."
फिल्म इंडस्ट्री के बारे में लोगों की राय बनाने को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा, "दुनिया भर में होने वाली हर गलत घटना के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा निशाना बनाया जाता है."
शादी से जुड़े सवाल पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, "मेरी निजी लाइफ है. मैंने प्रेस रिलिज देना जरूरी नहीं समझा. मेरी शादी कुशल-मंगल चल रही है."
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा, "मैं अपने काम से प्यार करती हूं और उसी से मुझे जज किया जाए. मैंने 15 साल पहले फिल्मी दुनिया में कदम रखा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक रहूंगी."
भारत में बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में पूछे गए गैलेंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीईओ मयंक अग्रवाल ने कहा, "भारत में निर्माण कार्य जारी है, लेकिन क्या यह वास्तव में मानवता के लिए लाभकारी है? जब तक एक पुल बनकर तैयार होता है, तब तक भारी यातायात के कारण सड़क और पुल दोनों पर जाम लग चुका होता है."
बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर ने एबीपी के मंच पर कहा कि मनोरंजन नासमझी वाला नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, "धर्मेंद्र, जितेंद्र, अमिताभ बच्चन के सामने मैं तो कुछ भी नहीं था. मैं तो इनके सामने खड़ा ही नहीं हो सकता था. शायद इनमें से कुछ भी मैं नहीं था, इसलिए लोगों को पसंद आया. लोगों को लगा कि मैं उनके जैसा सामान्य आदमी हूं."
नासा की ओर से दूसरे ग्रह पर जीवन की खोज करने के लिए किस तरह से काम किया जाता है, इसे लेकर नासा-जेपीएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गौतम चट्टोपाध्याय ने कहा, "हम इस बड़े ब्रह्मांड में जीवन की खोज के लिए सिग्नल भेज रहे हैं."
नासा-जेपीएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गौतम चट्टोपाध्याय ने कहा, "नासा में हम अपने ग्रह (पृथ्वी) के अलावा दूसरे ग्रह के बारे अध्ययन करते हैं और जीवन खोजने की कोशिश कर रहे हैं."
महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर आरोप लगा रहा है. इसे लेकर गोवा के सीएम ने कहा, "विपक्ष जो महाकुंभ गए नहीं उन्हें कैसे पता चलेगा कि वहां क्या व्यवस्था है. कुछ दिन बचा है वहां जाकर अमृत स्नान करके आ जाएं."
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं महाकुंभ में अमृत स्नान करके आया हूं. 50 करोड़ से ज्यादा लोग वहां जाकर स्नान कर चुके हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शानदार व्यवस्था की. इसके बावजूद जो घटनाएं घटी वो नहीं होने चाहिए थे." ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत कुंभ कहने पर गोवा के सीएम ने कहा कि यह उनकी अपनी राय है."
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "लोगों को लगता था कि गोवा में सिर्फ समंदर और चर्च है. लोग मुझसे पूछते थे कि क्या गोवा में मंदिर भी है. मैं कहता था कि गोवा में 70 फीसदी हिंदू हैं. हमारे यहां ऐतिहासिक मंदिर हैं. गोवा में ज्यादातर लोग जब घूमते हैं तो चर्च के साथ-साथ मंदिर भी दर्शन करने के लिए जाने लगे हैं.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "हमें किसी इंटरनेशनल ब्रांड की जरूरत नहीं है. गोवा अपने आप में बड़ा ब्रांड है. पिछले 10 साल में गोवा में बहुत काम हुआ है. पिछले पांच साल में गोवा में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम हुआ है."
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025 के मंच पर गोवा के सीएम पहुंच चुके हैं. दिल्ली की राजनीति में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि गोवा छोटी जगह है और उन्हें यहीं रहना पसंद है.
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025 का छठा सेशन शुरू हो गया है. यह सेशन बिजनेस सेक्टर पर आधारित है. इस सेशन का संचालन जर्नलिस्ट वीर सांघवी कर रहे हैं. इसमें किर्लोस्कर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन और एमडी गीतांजलि विक्रम किर्लोस्कर मेहमान हैं. इस सत्र में बिजनेस के लिहाज से बदलावों के प्रति अनुकूल होने पर चर्चा की जाएगी.
उस्ताद तौफीक कुरैशी ने अपने परकशन इंस्ट्रूमेंट और बिक्रम घोष ने तबले से लाजवाब परफॉर्मेंस दी. दोनों की जुगलबंदी सुनने लायक रही. परफॉर्मेंस के बाद दर्शकों ने खूब जमकर तालियां बजाईं.
उस्ताद तौफीक कुरैशी ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को किसी और जैसा बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मेरे पिताजी जब 70 की उम्र में थे और तबला सिखाते थे तो एक महाशय उनके पास अपने बेटे को लाए. उन्होंने अपने बेटे से तबला बजवाया और मेरे पिता से पूछा कि यह जाकिर हुसैन की तरह कब तक तबला बजाने लग जाएगा? तो मेरे पिता जी ने मेरी तरफ इशारा किया और कहा कि इससे बड़ा भी एक है लेकिन मुझे यह नहीं पता कि ये लोग जाकिर हुसैन जैसा कब बजाएंगे.'
आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025 में अब तक चार सेशन बीत चुके हैं. पांचवा सेशन इंटरटेनमेंट पर आधारित है. 'मैजिक एट दी फिंगरटिप्स' सेशन में कंपोजर उस्ताद तौफीक कुरैशी और तबला वादक बिक्रम घोष मेहमान हैं. इस सेशन का संचालन रोमाना ईसार खान कर रही हैं.
आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के वाइस चेयरमैन शाश्वत गोयनका ने बताया कि भारतीय बाजार में देसी और पश्चिमी ब्रांड के स्नैक्स की खपत किस तरह से होती है. उन्होंने बताया कि कैसे स्नैक्स की ब्रांडिंग और मार्केटिंग से कंपनी को बाजार में आगे बढ़ने में मदद मिलती है.
'मेकिंग बिजनेस बेटर' सत्र का संचालन जर्नलिस्ट और टीवी राइटर वीर सांघवी कर रहे हैं. इस सत्र में वह आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के वाइस चेयरमैन शाश्वत गोयनका से व्यवसाय को बेहतर बनाने के विषय पर चर्चा कर रहे हैं.
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की न्यूरोसाइंटिस्ट और प्रोफेसर शुभा टोले ने रिसर्च स्कॉलर को मिलने वाले फंड पर भी बात कही. उन्होंने कहा, 'युवा रिसर्चर्स को समय पर भुगतान किया जाना चाहिए. पूरे भारत में छात्रों को CSIR फेलोशिप के जरिए भुगतान किया जाता है, लेकिन यह समय पर नहीं मिलती. युवा जो कि उत्सुकता के साथ शोध करने के लिए आते हैं, उन्हें महीनों, कभी-कभी एक साल से भी ज्यादा समय तक बिना वेतन के इंतजार करना पड़ता है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
NIMHANS की डायरेक्टर प्रतिमा मूर्ति, न्यूरोसाइंटिस्ट और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की प्रोफेसर शुभा तोले और साइंस गैलरी की डायरेक्टर जाहनवी फलके शरीर और दिमाग के संबंध पर चर्चा कर रही हैं. डॉ प्रतिमा मूर्ति ने बताया कि देश में 10 में से एक व्यक्ति और वैश्विक स्तर पर 5 में से एक व्यक्ति मेंटर डिसऑर्डरसे पीड़ित हैं.
गूगल डीपमाइंड के सीनियर डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि पिछले एक दशक में AI किस तरह विकसित हुआ. उन्होंने AI और नॉन AI के बीच अंतर भी बताया. इस सत्र का संचालन लेखक और स्तंभकार चेतन भगत ने किया. मनीष गुप्ता ने बताया कि AI वह सब कर सकता है जो मनुष्य कर सकते हैं. उसे बस वह काम करने के लिए एक प्रक्रिया की जरूरत होती है. उन्होंने यह भी कहा कि AI को भावनाओं में एक्सपर्ट होने में लंबा समय लगेगा.
गूगल डीपमाइंड के सीनियर डायरेक्टर मनीष गुप्ता बता रहे हैं कि कैसे जेमिनी 2.0 और अल्फाफोल्ड जैसे गूगल के प्रोडक्ट लोगों के दैनिक जीवन में क्रांति ला सकते हैं. इस दौरान मनीष गुप्ता ने बताया कि संगीतकार और चित्रकार जैसे कलाकार भी बेहतर रचनाएं करने के लिए एआई का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एआई का लाभ उठाकर भारत में करोड़ों लोगों की मदद की जा सकती है और भारत को ट्रांसफॉर्म किया जा सकता है.
पिको अय्यर और शशि थरूर का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव कर रहा है लेकिन मानवीय भावनाओं, प्रेम और मानवीय आत्मा की जगह लेना असंभव है.
पिको अय्यर ने अपनी शादी का एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'जब मैंने जापानी महिला से शादी की तो मेरी मां जो कि भारतीय मूल की हैं उन्होंने राहत की सांस ली. उनके लिए जापान भारत से ज्यादा अलग नहीं है. लेकिन अगर मैं किसी यूरोपियन महिला से शादी करता तो शायद मेरी मां कुछ समय के लिए टेंशन में जरूर रहतीं.' उन्होंने यह भी कहा कि भारत और जापान की जड़ें परस्पर गहरी हैं.
पिको अय्यर ने शशि थरूर के साथ बातचीत में कहा कि कोविड महामारी ने लोगों को महसूस कराया कि जीवन में वास्तविकता में क्या मायने रखता है.
'सर्चिंग फॉर इनर पीस' पर शशि थरूर के साथ बातचीत करते हुए पिको अय्यर ने मन की शांति, अनुशासित मन और खुद से प्यार करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अपने यात्रा अनुभव भी साझा किए और बताया कि कैसे ध्यान ने उनकी मदद की.
एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया 2025: लेखक पिको अय्यर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन को नए सिरे से तैयार किया. लेखक, पत्रकार और ट्रैवल लेखक पिको अय्यर ने सांसद शशि थरूर के साथ बातचीत में अपने जीवन के अनुभव साझा किए.
पिको अय्यर भारतीय मूल के ब्रिटिश निबंधकार और उपन्यासकार हैं. उन्होंने 10 किताबें लिखी हैं, जिसमें अलगाव और उसके सांस्कृतिक परिणामों पर बात की गई है, चाहे वह तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेताओं के बारे में हो या क्यूबा के प्रतिबंधित समाज के बारे में.
'आइडिया ऑफ इंडिया' में अब पहले मेहमान लेखक पिको अय्यर आए हैं. वो दर्शकों को संबोधित कर रहे हैं. वो एक अंग्रेजी मूल के निबंधकार और उपन्यासकार हैं जो मुख्य रूप से अपने यात्रा लेखन के लिए जाने जाते हैं.
सिंगर और कमपोजर संजीवनी भेलांडे ने सरस्वती वंदना के साथ आइडिया ऑफ इंडिया की शुरुआत की.
Ideas of India Summit 2025 Live: आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का चौथे संस्करण आज (21 फरवरी) से शुरू हो रहा है. एबीपी नेटवर्क इसकी मेजबानी कर रहा है. यह समिट दो दिन तक चलेगी. इस समिट में देश की उल्लेखनीय प्रगति और भविष्य के लिए इसकी विशाल संभावनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी.
खबर में अपडेशन जारी है..
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Ideas of India 2025 लाइव: शशि थरूर और पूर्व अमेरिकी राजदूत कर्ट वोल्कर ने रूस-यूक्रेन पर बात की, जानें ट्रंप को लेकर क्या बोले