वायुसेना सिर्फ थलसेना की 'सपोर्ट आर्म' यानि सहायक ही नहीं है, बल्कि खुद भी ऑपरेशन्स करने में सक्षम है. इन ऑपरेशन्स में दुश्मन के खिलाफ एयर-स्ट्राइक करना भी शामिल है. ये कहना है नए वायुसेना प्रमुख का. वायुसेना दिवस (08 अक्टूबर) से पहले राजधानी दिल्ली में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि वायुसेना ओफेंसिव-स्ट्राइक से लेकर ट्रांसपोर्ट रोल और थलसेना और नौसेना के ऑपरेशन्स में भी मदद करती है. 


दरअसल, एबीपी न्यूज ने प्रेस-वार्ता के दौरान चीफ ऑफ एयर स्टाफ (सीएएस) से ये सवाल पूछा था कि वायुसेना की स्थापना के 89 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वायुसेना को थलसेना का 'सपोर्ट-आर्म' ही क्यों माना जाता है. इस‌ पर एयर चीफ मार्शल ने सफाई देते हुए कहा कि किसी भी देश की वायुसेना के कई रोल (भूमिका) होते हैं, उनमें से एक है थलसेना (या नौसेना) के ऑपरेशन्स में मदद करना है. लेकिन वायुसेना सिर्फ एक सपोर्ट आर्म ही नहीं है, उसके अलावा खुद के ऑपरेशन्स करने में भी सक्षम है. आपको बता दें कि हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), जनरल बिपिन रावत ने वायुसेना को थलसेना का सपोर्ट-आर्म बताया था. 


थियेटर कमान को लेकर वायुसेना की बेरूखी: देश में सशस्त्र सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) की साझा थियटेर कमान को लेकर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि वायुसेना थियटेर कमान को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. लेकिन उन्होनें कहा कि भविष्य के युद्ध में सशस्त्र सेनाओं की संरचना और संगठन को ध्यान में रखकर युद्ध-नीति बनाने की जरूरत है. इससे साझा ऑपरेशन्स करने में काफी मदद मिलेगी. दरअसल, एयर चीफ मार्शल चौधरी के पूर्व वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने देश में बनाई जा रहीं साझा थियेटर कमान को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी.


चीफ ऑफ एयर स्टाफ वी आर चौधरी ने कहा कि वायुसेना काईनेटिक-वॉरफेयर (यानि परंपरागत युद्ध) ही नहीं बल्कि मल्टी-डोमेन ऑपरेशन्स की तैयारी कर रही है. इसमें एंटी-ड्रोन वॉरफेयर और साईबर वॉरफेयर भी शामिल हैं.


हाल ही में जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले को लेकर एयर चीफ मार्शन ने कहा कि वायुसेना एंटी-ड्रोन तकनीक और स्वार्म-टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. 


पाकिस्तान के (आतंकी लॉन्च पैड्स) के खिलाफ एयर-स्ट्राइक पर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन्स सरकार के आदेश और राष्ट्र-नीति के तहत किए जाते हैं. लेकिन देश के मिलिट्री-आर्म के तौर पर वायुसेना पूरी तरह से तैयार है. 


 



कोयंबटूर रेप केस: वायुसेना प्रमुख ने कहा- पीड़िता का नहीं हुआ ‘टू-फिंगर टेस्ट’, आरोपी के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई


Priyanka Gandhi Vadra Arrested: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गिरफ्तार, सीतापुर में कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी