LCA Tejas Fighter Jet: वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने स्वदेशी फाइटर जेट, एलसीए तेजस (LCA Tejas) में एक बार फिर से भरोसा जताते हुए अकेले उड़ान भरी है. वे दो दिन के दौरे पर बेंगलुरू के गए थे जहां उन्होनें डीआरडीओ और एचएल के इंजीनियर्स, टेस्ट-क्रू, टेक्निसियन और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से मुलाकात की.‌ भारतीय वायुसेना ने एयर चीफ मार्शल की तेजस में सोलो फ्लाईंग की तस्वीरें जारी की हैं.


वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि सोमवार और मंगलवार के अपने दौरे के दौरान भदौरिया ने हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटिड (एचएएल), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) के संस्थान और फ्लाईट टेस्ट फैसिलिटी का दौरा किया.


भारत को स्वदेशी लड़ाकू विमान, एलसीए तेजस का निर्माण डीआरडीओ, एचएएल और एडीए नए मिलकर  किया है. भारतीय वायुसेना ने हाल ही में एचएल को साथ 83 एलसीए-मार्क1 फाइटर जेट्स का सौदा किया है. वायुसेना पहले से ही 40 एलएसी विमानों को अपने जंगी बेड़े में शामिल कर चुकी है. मंगलवार को वायुसेना प्रमुख ने मार्क1-आईओसी (इनीशियल ऑपरेशन्ल क्लीयेरेंस) में ही उड़ान भरी थी.


वायुसेना प्रमुख ने अपने दौरे के दौरान डीआरडीओ, एचएएस और एडीए के इंजीनियर्स और डेवलपर्स को एयरक्राफ्ट में मिसाइल‌ और दूसरे हथियारों के इंटाग्रेशन को लिए स्वदेशी ‌सॉफ्टवेयर डेपलेप करने पर जोर दिया, ताकि भारत युद्धक-क्षमताओं में भी आत्मनिर्भर बन सके.


वायुसेना के बयान में ये भी बताया गया कि चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एसडीआई) का भी दौरा किया. यह इकाई वैमानिकी सॉफ्टवेयर के विकास का काम संभालती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने से भारतीय वायुसेना की परिचालन और कार्यात्मक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है. साथ ही कहा गया कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के विमानों पर विभिन्न हथियारों के समेकन के लिए सॉफ्टवेयर स्वदेशीकरण की ओर बढ़ने तथा लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एसडीआई के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया.


Afghanistan Crisis: तालिबान का जिक्र करते हुए CDS जनरल बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?


Exclusive: तालिबान के संस्थापक सदस्य अब्दुल सलाम जईफ ने abp न्यूज़ से कहा- अफगानिस्तान में भारतीय सुरक्षित रहेंगे