नई दिल्ली: दक्षिण भारत के सुपर स्टार अभिनेता कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूप 2' आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. अभिनेता से नेता बने कमल हालन ने हाल ही में अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम भी लॉन्च की है. हासन 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हासन ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा दिया है. हासन ने कहा कि मैं मोदी विरोधी नहीं बल्कि विचारधारा विरोधी हूं और सभी को ऐसा ही होना चाहिए.
इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा, ''पहली नजर में प्रधानमंत्री एक इंसान हैं और मैं उन्हें इसी तरह देखता हूं. इसलिए मोदी विरोधी कहने की कोई जरूरत ही नहीं है. चाहे राहुल गांधी हों, रजनीकांत हों हमें व्यक्तिवाद नहीं करना चाहिए. लोगों को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं मोदी विरोधी नहीं, विचारधारा विरोधी और विचारधारा समर्थक होना चाहता हूं. लोगों को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं मोदी विरोधी नहीं हूं, मैं देश समर्थक और प्रगति समर्थक हू्ं.''
उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को इससे बाहर आना चाहिए इस पार्टी को खत्म कर देंगे उस पार्टी को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा, ''सभी पार्टियां देश में ये पार्टी नहीं होनी चाहिए, वो पार्टी नहीं होनी चाहिए. हमारी पहली प्राथमिकता गरीबी मुक्त देश की होनी चाहिए. यही हमारी दुश्मन होना चाहिए ना कि विपक्षी पार्टी.''
बता दें कि तमिलनाडु की राजनीति में सुपरस्टार रजनीकांत के बाद कमल हासन ने एंट्री मारी है. इससे पहले तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर और जयललिता ने भी सिनेमा से ही राजनिति आकर अपना सिक्का जमाया था.