मुंबई: महाराष्ट्र और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अहम सहयोगी शिवसेना ने कल उपसभापति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी हरिवंश को समर्थन देकर नरमी दिखाई. पार्टी के इस फैसले से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन किया और उन्हें समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उपसभापति पद के लिए चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कल दावा किया था, ''अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से बात की और शिवसेना से समर्थन मांगा. हमने जेडीयू उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है क्योंकि उपसभापति का पद गैर-राजनीतिक है.'' राज्यसभा में शिवसेना के तीन सदस्य हैं.
कल हुए उपसभापति चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी हरिवंश नारायण सिंह ने 125 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया.
शिवसेना ने ऐसे समय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का समर्थन किया है जब पिछले कुछ महीनों में उसका रवैया काफी तल्ख रहा है. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से दूर रहकर एनडीए को झटका दिया था. शिवसेना मोदी सरकार पर किसान, भ्रष्टाचार रोक, जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलती रही है.
मोदी के खिलाफ महागठबंधन को झटका, केजरीवाल बोले- 2019 के लिए विपक्ष के साथ नहीं AAP
पिछले दिनों पार्टी ने दावा किया था कि 2019 के चुनाव में बीजेपी की हार होगी. दो अगस्त को पार्टी ने कहा था कि ''लगभग सभी राज्यों में चुनावी हवा विपक्षी गठबंधन के पक्ष में बह रही है और पिछले डेढ़ साल से लोगों ने अपना मन बना लिया है कि वे भाजपा को एक तगड़ा झटका देंगे.''
शिवसेना के नेता विपक्षी दलों से भी मिलते रहे हैं. पिछले दिनों संजय राउत ने मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहीं टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. शिवसेना ने पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी तारीख कर चुकी है. पार्टी ने कई मसलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन किया है.
ध्यान रहे की आगामी सभी चुनाव शिवेसना अकेले लड़ने का एलान कर चुकी है. हालांकि अभी तक महाराष्ट्र, केंद्र और बीएमसी में बीजेपी के साथ है.
CBI के डर से नवीन पटनायक ने किया राज्यसभा उपसभापति चुनाव में NDA का समर्थन: कांग्रेस