Hypertension In Mumbai: मुंबई में हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टरों ने बताया कि हाइपरटेंशन के ज्यादातर मामले असंतुलित जीवनशैली और तनाव की वजह से हो रहे हैं. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation, BMC) के द्वारा की गई स्टडी के अनुसार मुंबई में हर तीसरा व्यक्ति हाइपर टेंशन (Hypertension) बीमारी से पीड़ित है. अब इससे निजात पाने के लिए 16 अस्पतालों में हाइपरटेंशन और डायबिटीज की स्क्रीनिंग के लिए एनसीडी (Noncommunicable Diseases) कॉर्नर शुरू किए जायेंगे. मंगलवार को सायन अस्पताल (Sion Hospital) में पहले एनसीडी कॉर्नर (Noncommunicable Diseases Corner) की शुरुआत हुई. 


सुबह 10से शाम 4 बजे तक फ्री में होगी स्क्रीनिंग


मुंबई के सायन अस्पताल में कई लोग अपने इलाज के लिए आते हैं. इस बीच लोगों की सुविधा के लिए बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation, BMC) ने सायन अस्पताल में एनसीडी कॉर्नर तयार किया है, जहां सुबह 10 से शाम 4 तक इस कक्ष में कोई भी व्यक्ति चाहे वह मरीज हो या वह अस्पताल में काम करने वाला कर्मचारी हो जांच के लिए आ सकता है. इस कक्ष में फ्री में बीपी का चेक अप, बॉडी मास इंडेक्स (BMI) और डायबिटीज (Diabetes) की जांच की जाती है.


जांच कराने आए एक व्यक्ति ने बताया कि बीएमसी की यह सुविधा काफी अच्छी है क्योंकि लोग इस सुविधा के कारण शरीर में किस बीमारी से व्यक्ति पीड़ित हैं, स्क्रीिनिंग से ये पता चल सकता है. 


सायन अस्पताल की डॉक्टर ने दी ये जानकारी-


डॉक्टर सीमा भांसोडे, प्रोफेसर और हेड , कम्युनिटी मेडिसिन TT - ने बताया कि बीएमसी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने WHO के साथ मिलकर STEP सर्वे किया था. जहां इस सर्वे में हाई बीपी से मुंबई में 33% लोग पीड़ित बताए गए हैं, वहीं 18 से 19% लोगों को शुगर की बीमारी है.


सर्वे में यह भी सामने आया के मुंबई में हर तीसरा व्यक्ति हाई बीपी से पीड़ित है. इसीलिए अतिरिक्त आयुक्त संजीव कुमार ने एनसीडी कॉर्नर बनाने का निर्णय लिया है. मुंबई के सारे मेडिकल कॉलेज में और 16 हॉस्पिटल में यह कॉर्नर बनेंगे. किसका बीपी 140/90 हो गया या किसका शुगर लेवल 140 से ज्यादा हो गया है स्क्रीनिंग में पता चल जाएगा और हम उन्हें उसी हिसाब से डॉक्टर को सजेस्ट करेंगे. उन्होंने बताया कि इन कॉर्नर में आगे जा कर कैंसर की भी स्क्रीनिंग (Cancer Screening) की जायेगी.



ये भी पढ़ें:


Shrikant Tyagi Case: 'गृहमंत्री अमित शाह ने मामले का संझान लिया', बीजेपी सांसद महेश शर्मा बोले- श्रीकांत BJP का सदस्य नहीं


Mumbai Fire: मुंबई के सेवरी इलाके में झोपड़ियों में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर