हैदराबाद में स्थित मलकपेट के शालीवाहन नगर में मंगलवार (15 जुलाई 2025) को गोलीबारी से हड़कंप मच गया है. इस हमले में CPI ML नेता चंदू राठौड़ की गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. घटना सुबह 7:30 बजे की है. चश्मदीदों के अनुसार तीन से चार हमलावर एक सफेद स्विफ्ट कार में आए और सबसे पहले राठौड़ के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, जब राठौड़ ने भागने की कोशिश की तो उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

दक्षिण-पूर्व जोन के डीसीपी एस चैतन्य कुमार के अनुसार, शुरुआती जांच में घटना के पीछे व्यक्तिगत रंजिश का संकेत मिला है. चंदू राठौड़ का देवरपुला के एक अन्य भाकपा (माले) नेता के साथ झगड़ा चल रहा था. राठौड़ को पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं. भाकपा के राष्ट्रीय नेता के.नारायण ने भी इसे व्यक्तिगत रंजिश बताया है, हालांकि वे इस बात से इनकार नहीं कर रहे कि राजनीतिक साजिश भी हो सकती है. मलकपेट पुलिस ने हत्या का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया है.

अचमपेट का रहने वाला मृतक नेतामृतक नागर करनुल जिले के अचमपेट का रहने वाला है. पुलिस को शक है कि गोलीबारी की वजह जमीन विवाद है. बता दें गोलीबारी के दौरान पार्क में मौजूद अन्य लोग भाग खड़े हुए. पुलिस घटना स्थल पर घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. हालांकि, फायरिंग के पीछे किसका हाथ है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: मंगतेर की हत्या करने पर मिली थी उम्रकैद, सुप्रीम कोर्ट ने 21 साल पुराने केस में महिला और बॉयफ्रेंड को सजा में दी छूट, वजह चौंकाने वाली