अगर आप बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कर्नाटक सरकार ने ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया बढ़ाने का फैसला लिया है. परिवहन विभाग के नए आदेश के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 से बढ़ा हुआ किराया लागू हो जाएगा. नया किराया कितना होगा?

शुरुआती 2 किलोमीटर का किराया अब 36 रुपये होगा. इसके बाद  हर अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 18 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले शुरुआती किराया 30 रुपये था और प्रति किलोमीटर 15 रुपये वसूले जाते थे.

किन इलाकों में लागू होगा नया किराया?

यह नया किराया केवल BBMP सीमा के भीतर ही लागू होगा. यानी बेंगलुरु शहर की नगरपालिका सीमा में आने वाले यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा.

मीटर री-वेरिफिकेशन जरूरी

नए आदेश के तहत सभी ऑटो रिक्शा चालकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपने मीटर को री-वेरिफाई और स्टैम्प करवाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही, बढ़े हुए किराए को मीटर डिस्प्ले पर स्पष्ट रूप से दिखाना भी जरूरी होगा.

मीटर से ज्यादा भरोसा मांग पर

बेंगलुरु में कई ऑटो चालक अब भी यात्रियों से मीटर से नहीं, मौखिक मोलभाव से किराया तय करते हैं. कुछ मामलों में फास्ट-टिक मीटर (Fast-tick meters) का इस्तेमाल होता है, जिसमें मीटर तेजी से चलता है और किराया वास्तविक दूरी से कहीं ज्यादा दिखाता है.

ऑटो ऐप्स भी बढ़ा रहे लोगों की परेशानी

बेंगलुरु में एक ओर मैनुअल ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही, वहीं दूसरी ओर ओला, उबर जैसे ऑटो एग्रीगेटर ऐप्स से बुकिंग करने वाले यात्रियों को भी अब भारी-भरकम कंजेशन फीस, सर्ज प्राइस और अजीबोगरीब शुल्कों का सामना करना पड़ रहा है.

सरकारी नियंत्रण की मांग

यात्रियों का कहना है कि जब सरकार ऑटो के न्यूनतम किराए को नियंत्रित करती है तो ऐप आधारित कंपनियों को छूट क्यों दी जाती है? इन कंपनियों पर स्थायी टैरिफ नीति लागू करने और किराया पारदर्शिता बढ़ाने की मांग अब तेज हो रही है.

ये भी पढ़ें-

'भारत-पाकिस्तान मैं नहीं करूंगा बात अगर...', अब ट्रंप ने फिर से ये क्या कहा दिया?