नई दिल्ली: देश के पूर्वी राज्यों की नब्ज टटोलने के लिए आज झारखंड की राजधानी रांची में अलग अलग क्षेत्रों के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. एबीपी न्यूज़ और हिंदुस्तान अखबार ने मिलकर 'हिंदुस्तान पूर्वोदय 2018' कार्यक्रम का आयोजन किया है. 'बढ़ेगा पूरब, लेकर नया नजरिया' टैग लाइन के साथ हो रहे इस कार्यक्रम में पूर्वी भारत की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी.


कौन कौन हिस्सा लेगा?
हिन्दुस्तान पूर्वोदय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, झारंखड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी हिस्सा लेंगे.


राजनेताओं के अलावा इस कार्यक्रम में कई क्षेत्रों के दिग्गज भी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें गायिका मालिनी अवस्थी, अभिनेता, गायक एवं सांसद मनोज तिवारी, ओलिम्पीअन दीपिका कुमारी, मधुमिता कुमारी और निकी प्रधान शामिल हैं.



HT Leadership Summit 2018 Live News Updates



  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''देश में 30% ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. नियम तोड़ने से ही सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. अभी नियम तोड़ने पर अभी जुर्माना बहुत कम है. नए मोटर व्हाकल एक्ट में जुर्माना भी बढ़ेगा. सड़क पर गलत जगह गाड़ी पार्क करने पर नए नियम बना रहे हैं. ये नियम ऐसे होंगे कि अगर गाड़ी खड़ी करने वाले पर एक हजार का जुर्माना होगा तो फोटो खींचकर इसकी जानकारी देने वालों को 500 का इनाम भी मिलेगा.''

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ''गंगा किनारे मिथेनॉल से जहाज चलेंगे, चार राज्यों में मिथेनॉल से बसें चलेंगी. मिथेनॉल डीजल से काफी सस्ता पड़ेगा, मिथेनॉल से प्रदूषण भी कम होगा.''

  • गुजरात में उत्तर भातीयों पर हमले और पलायन पर पीयूष गोयल ने कहा, ''केंद्र सरकार के लोग और राज्य सरकार इस पर पूरी तरह नजर रखे हुए है. कुछ भी गलत होता है तो इस पर कार्रवाई भी की गई है. किसी को भी भड़काने वाला कदम नहीं उठाना चाहिए. हमें शांति बनाए रखने की जरूरत है.''

  • राफेल पर पीयूष गोयल ने कहा, ''राफेल पर इतनी जानकारी सामने आ चुकी है, सब कुछ बाताय जा चुका है, इतने खुलासे हो चुके हैं. कुछ भी गलत नहीं है, राहुल गांधी झूठ के आधार पर आरोप लगा रहे हैं.''

  • पीयूष गोयल ने विधानसभा चुनावों पर कहा, ''राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में बीजेपी जीतेगी. सर्वे कुछ भी कहें लेकिन हमारी ग्राउंड रिपोर्ट है कि बीजेपी ही जीतेगी.''

  • पीयूष गोयल ने कहा, ''हम जो भी तर्क दे रहे हैं वो वास्तविक तर्क हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थ व्यवस्था की हालत अभी सही नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्याज दरें भी बढ़ी हैं. हमें इन स्थिति से साथ बैलेंस बनाकर चलना होगा.''

  • पीयूष गोयल ने कहा, ''जब तक अंतरराष्ट्रीय स्थिति नियंत्रण में नहीं आती तब तक थोड़ा सा वक्त लगेगा. आगे आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले मजबूत करने के लिए कदम उठाएगी. पेट्रोल-डीजल महंगाई का एक हिस्सा है, बाकी क्षेत्रों महंगाई कांग्रेस के समय की तुलना में बहुत कम है. आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महंगाई नियंत्रण में है.''

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''ट्रेन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. पहले से लेटलतीफी में कमी आई है. अप्रैल से अब तक लेट लतीफी में 30% की कमी आई है.''

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''रेल में पहले जो दुर्घटनाएं होती थीं उसके दो कारण थे. पहला कि फंड नहीं होता था दूसरा जब सुरक्षा के लिए ट्रैक पर काम होता था तो एक ट्रेन को निकाल दिया जाता था. इसके बाद दूसरी ट्रेन आने के बीच में काम होता था. हमने इसे बंद किया है और इसके साथ ही लगातार निवेश भी हुआ है.''

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ये बीड़ा उठाया कि पूर्वोत्तर और पूर्व के हिस्से का विकास किया जाए. प्रधानमंत्री का मानना है कि जैसे शरीर का कोई हिस्सा काम नहीं करता तो शरीर सही से काम नहीं करता, इसीलिए देश के किसी हिस्से को विकास से दूर नहीं किया जा सकता.''

  • केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ''एयर इंडिया को लेकर हमारी नीति साफ है. हमारी पूरी कोशिश थी कि एयर इंडिया का प्राइवटाइजेशन हो जाए. वैश्विक आर्थिक संकट के कारण एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन में दिक्कत हो हो रही है. जैसे जैसे इंडस्ट्री का वातावरण सही होगा हम पुन: यह कोशिश करेंगे.''

  • केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ''हवाई सुरक्षा को लेकर बहुत घबराने की जरूरत नहीं है. सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करते हैं. जब भी ऐसी कोई आशंका होती है हम पूरी एयरलाइंस को भी ग्राउंड कर देते हैं.''

  • केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ''एविएशन में जो हमने काम किया है उसका श्रेय हमें मिलना चाहिए. हमने नेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी बनाई, हमने जिस तेजी से एयरपोर्ट बनाए, किसी सरकार ने नहीं किया. एक साल में 33 एयरपोर्ट बनाए, जिसमें पाक्यॉन्ग भी शामिल है.''

  • केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ''पूर्वोत्तर में भरपूर संभावनाएं हैं. मुझे ये बताते हुए खुशी है होती है कि पिछले साल में जितना विकास पूर्वोदय के लिए वैसा कभी नहीं हुआ. पूर्वोदय आज समय की मांग है, हम लोग इस पर और बढ़कर काम करेंगे.''

  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा, ''झारखंड की महिलाएं बहुतक मेहनती हैं. प्रधानमंत्री की सोच है कि महिलाओं के विकास के देश का विकास नहीं हो सकता.''

  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा, ''लोगों ने झारखंड का सपना देखा वो राजनीतिक अस्थिरता के कारण पूरी नहीं हो पाईं. 2014 में प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव में जनता से कहा कि आप हमें बहुमत की सरकार दें हम आपको संपूर्ण विकास करेंगे.''

  • थोड़ी देर में झारखंड के सीएम रघुबर दास हिंदुस्तान पूर्वोदय 2018 सम्मेलन में अपनी बात रखेंगे.