नई दिल्लीः एबीपी न्यूज़ और हिंदुस्तान अखबार ने मिलकर 'हिंदुस्तान पूर्वोदय 2018' कार्यक्रम का आयोजन किया है. 'बढ़ेगा पूरब, लेकर नया नजरिया' टैग लाइन के साथ हो रहे इस कार्यक्रम में पूर्वी भारत की संभावनाओं पर चर्चा की गई. सुबह से जारी इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जैसे पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी के साथ कई राजनेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कई विषयों पर चर्चा की और सवालों के जवाब दिए हैं.
मनोज तिवारी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की जरूरत का 90 फीसदी तेल देश से बाहर से आता है और इसकी ऊंची कीमतों के चलते हमने 2.5 रुपये की राहत लोगों को दी है. बीजेपी शासित राज्यों के माध्यम से भी लोगों को इस पर कुछ राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है इसीलिए ये नहीं कह सकते कि सरकार ने इस दिशा में कुछ नहीं किया.
मनोज तिवारी ने कहा कि हमने दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल से कहा कि आप 28 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल लेते हो तो इस पर कुछ रुपये तो कम कर ही सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि जब तक मैं दिल्ली पहुचूंगा केजरीवाल जी पेट्रोल, डीजल पर दाम घटा देंगे.
देश में ईंधन के और विकल्पों पर काम हो रहा है जिसमें बायो गैस, सोलर एनर्जी आदि पर काम हो रहा है और इसके जरिए धीरे धीरे तेल पर देश की निर्भरता कम करने की कोशिश की जा रही है. मोदी सरकार न्यू और रीन्यूएबल एनर्जी के लिए नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और इसका नतीजा आने वाले समय में देखने को मिलेगा.
मनोज तिवारी ने कहा कि वो सोचते हैं कि मैं दाल की महंगाई कम होने पर लिखूं, सरसों, अनाज के सस्ते होने पर लिखूं लेकिन इस समय उज्जवला योजना पर ही कुछ सुना सकता हूं और इसी के साथ उन्होंने इस पर एक गीत सुनाया.
मालिनी अवस्थी जब मालिनी अवस्थी से पूछा गया कि वो सोशल मीडिया पर आरएसएस और अन्य लोगों से संबंधित ट्वीट करती रहती हैं तो क्या उनकी चुनाव लड़ने की प्लानिंग है? इस पर उन्होंने कहा कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं लेकिन उस पर वो राष्ट्र से जुड़े मुद्दे और उनसे जुड़े व्यक्तित्व को लेकर ही वो सोशल मीडिया पर कोई संदेश डालती हूं. आरएसएस के लिए मैंने जो संदेश लिखे वो उस समय की जरुरत के हिसाब से किए थे. मैं किसी एक पक्ष के लिए काम नहीं करती और अपनी सोच के मुताबिक पोस्ट करती हूं.
मालिनी अवस्थी ने कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो उस पर ये कहना चाहूंगी कि मुझे साल 1995 से इस तरह के प्रस्ताव मिलते रहे हैं और इस समय मेरा चुनाव लड़ने का कोई प्लान नहीं है.
भारत सफल देश की सीढ़ियों के पायदान पर चढ़ रहा है और इसके लिए भी मैं लगातार सोशल मीडिया पर भाव व्यक्त करती रहती हूं. मालिनी अवस्थी ने इसके बाद एक गीत भी सुनाया जिसमें रेल, नौकरी, मुलाजमत की बात कही जिसमें उनका साथ मनोज तिवारी ने भी बखूबी निभाया. उन्होंने कहा कि गरियाना और धमकाना भी हमारी परंपरा का बड़ा हिस्सा रहा है और इसी का उल्लेख अपने गीत में भी किया.
मालिनी अवस्थी ने कहा कि अब चुनाव का समय आने वाला है तो उसके लिए सबकी तैयारियां शुरू हो गई हैं और बॉस कौन होगा जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन ये बात तय है कि देश की कमान उसी को मिलेगी जो देश का पूरा विकास बिना किसी स्वार्थ के करने का काम कर सके.
हिंदुस्तान पूर्वोदय LIVE: गडकरी बोले- देश में 30% लाइसेंस फर्जी, नियम तोड़ने से होते हैं हादसे
ट्रेनों के टाइम पर चलने को लेकर रेल मंत्री बोले, 'अभी वक़्त लगेगा, सुरक्षा है प्राथमिकता'