नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के कहर से बचने के लिए लॉकडाउन जारी है. जानलेवा वायरस कोरोना से बचने के लिए लोग घरों में क़ैद हैं. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ़ खाने और दूध जैसी ज़रूरी सेवाएं ही मिल रही हैं. इसके लिए अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग का ही सहारा ले रहे हैं. Big Basket समेत तमाम एप्स को अपने सेवाएं बढ़ते ऑर्डर्स और स्थानीय प्रतिंबधों के चलते बीच में बंद भी करनी पड़ी थीं. हम आपको बता रहे हैं कि कोरोना वायरस के कारण कैसे देश के ऑनलाइन बाज़ार का बिहेवियर बदल गया है.


ग्रुप एम संस्था ने 27 फ़रवरी से 22 मार्च 2020 तक की एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स का बिहेवियर कैसे बदला है. इसके अलावा किन चीजों शॉपिंग और सर्च में बढ़ोत्तरी हुई है.




  1. इस दौरान दैनिक उपयोग की वस्तुओं में 70 से 100 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं टीवी, लैपटॉप के बिक्री में भी  30-40 फीसदी का इजाफा हुआ है.

  2. इस अवधि के दौरान गेम्स की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान इनकी बिक्री में 50 से 70 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

  3. ऑनलाइन शॉपिंग में जहां कमी देखने को मिली है उसमें फैशन प्रोडक्टस, ब्यूटी प्रोडक्टस शामिल हैं. इनकी खरीददारी में 15-25 फीसदी तक की कमी देखने को मिली है.

  4. देशभर की घरेलू उड़ानों के अलावा विदेशी उड़ानों को भी रद्द किया गया है. ऐसे में लगेज की भी ऑनलाइन खरीददारी में भी 30-40 फीसदी की कमी आई है.

  5. Big Basket और Grofers की गूगल सर्च में 100 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. दोनों ही एप्स किराने के समान की डिलीवरी की सेवाएं देती हैं.

  6. इसके अलावा समान्य तौर पर कार्ट की दरों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. जो चीजें लोग कार्ट में एड कर रहे हैं उनमें रेडी टू ईट प्रोडक्ट, साबुन, सैनेटाइजर्स, दाल जैसे सामान शामिल हैं. वहीं चॉकलेट, प्रोटीन सप्लीमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ट्रेंड में कमी आई है.

  7. सैनेटाइजर्स और मास्क के ई-कॉमर्स सर्च में 5 हजार फीसदी का जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है. वहीं पहले टॉप पर रहने वाले हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

  8. 250 फीसदी का इजाफा आटे की ई-कॉमर्स सर्च में हुआ है तो मिल्क पाउडर के लिए 350 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मैगी के लिए भी 50 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है.

  9. फैशन प्रोडक्ट्स के नाम पर सिर्फ रुमाल और नैपकिन की बिक्री में 80 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है. वहीं कपड़ों और जूतों समेत अन्य प्रोडक्टस में 15-50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

  10. अगर बात करें मेडिकल प्रोडक्ट्स की तो सिर्फ थर्मामीटर की बिक्री में 1500 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. प्रोटीन आदि को 30 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा है. वहीं मनोरंजन के इलेक्ट्रोनिक सामान की ब्रिकी में 25-100 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसमें लैपटॉप, गेम और डीटीएच सेवाएं शामिल हैं.


गौरतलब है कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 तक के लिए चल रहा है. इस दौरान लोग घरों में कैद हैं. सिर्फ जरूरी सामान की सुविधा लोगों की मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए भी सरकार ने ऑनलाइन एप्स या फोन के जरिए ऑर्डर करने के निर्देश दिए हैं.


यहां पढ़ें


1.70 लाख करोड़ का राहत पैकेज: पढ़ें- वित्त मंत्री के एलान की सभी बड़ी बातें एक साथ, एक क्लिक में


Coronavirus: Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #WHOliedPeopleDied, जानिए क्या है पूरा मामला