Budget e-Conclave: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 34,83,236 करोड़ रुपये के खर्चे का बजट पेश कर दिया है. सरकार और उसके सहयोगियों ने जहां इस बजट को जनता के लिए फायदेमंद बताया है, वहीं विपक्ष ने इसे खराब और देश को गुमराह करने वाला बजट करार दिया है. इस बीच आज आपने पसंदीदा चैनल abp न्यूज़ पर दिनभर बजट का विश्लेषण किया जाएगा. एबीपी न्यूज ने आज जन मन धन e-कॉनकलेव (JAN MAN DHAN e-Conclave) का आयोजन किया है. इस खास कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से नए बजट में खूबियां और खामियों को समझने की कोशिश होगी. e-कॉनकलेव सुबह 9 बजे शुरू होगा.


abp न्यूज़ के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, जयंत सिन्हा, सुशील मोदी, संबित पात्रा, प्रह्लाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, मनीष तिवारी, गौरव वल्लभ, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई पक्ष-विपक्ष के कई नेता शामिल होंगे.


इनके अलावा शाम चार बजे ASSOCHAM के प्रेसिडेंट, रिन्यू पॉवर के चेयरमैन, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी, आईसीआरए के प्रंसिपल इकॉनोमिस्ट, मोतिलाल ओसवाल ग्रुप के जेएमडी भी चर्चा में शामिल होंगे.


कहां-कहां देख सकते हैं Budget e-Conclave


टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप Budget e-Conclave की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ Budget e-Conclave पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.




इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको सर्वे से जुड़ी हर जानकारी देंगे.




यह भी पढ़ें-


Budget 2021: स्टार्टअप के लिए निवेशकों को लुभाने की खातिर उठाया कदम, टैक्स हॉलिडे की डेडलाइन बढ़ाई


Budget 2021: 34 लाख करोड़ बजट में सबसे ज्यादा फंड वित्त मंत्रालय को, जानें किसे कितना मिला