नई दिल्ली: केंद्रीय सशस्त्र बलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के महानिदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की. शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे हताहतों के मामले में बकाया राशि, जैसे अनुग्रह राशि, बीमा आदि, के समय पर भुगतान सहित दूसरी महत्वपूर्ण चीजें सुनिश्चित करें और प्रभावित कर्मियों और उनके परिवारों के संपर्क में रहें.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक कक्ष में सभी महानिदेशको के बीच अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार केवल COVID-19 के प्रसार से चिंतित नहीं है, बल्कि सभी सीएपीएफ जवानों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. गृह मंत्री ने प्रत्येक सीएपीएफ में COVID-19 से प्रभावित सुरक्षाकर्मियों की हालत का अपडेट लेने के साथ-साथ उन मामलों और स्थिति के बारे में जानकारी ली जो कि असिम्प्टोमैटिक हैं. उन्होंने COVID-19 महामारी की इस कठिन परिस्थिति में हमारे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की.
बैठक के दौरान, प्रत्येक बल द्वारा इस रोग को रोकने के लिए किए गए अभिनव उपायों पर भी चर्चा की गई. सावधानियों के बारे में जागरूकता और प्रशिक्षण प्रदान करने पर सुझाव दिए गए. इसके साथ ही मेस में व्यवस्थाएं बदलना और बैरक में रहने की सुविधा को बेहतर बनाना, आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिरक्षा को बढ़ावा देना और सुरक्षा कर्मियों की उम्र और उनके स्वास्थ्य के इतिहास को ध्यान में रखते हुए उचित कार्मिक प्रबंधन सुनिश्चित करना, जैसे विषयों पर चर्चा हुई.
COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सीएपीएफ कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे हताहतों के मामले में बकाया राशि, जैसे अनुग्रह राशि, बीमा आदि, के समय पर भुगतान सहित दूसरी महत्वपूर्ण चीजें सुनिश्चित करें, प्रभावित कर्मियों और उनके परिवारों के संपर्क में रहें. इसके अलावा गृहमंत्री ने COVID-19 प्रभावित सीएपीएफ कर्मियों के लिए एक समर्पित अस्पताल/सुविधा की स्थापना और प्रभावी ट्रेसिंग और परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने सहित उनके स्वास्थ्य की जांच और उपचार की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा. केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी महान देश को स्पष्ट तौर पर कहा कि बल के प्रत्येक जवान की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है और किसी भी ऐसे मामले में बल के अधिकारियों द्वारा पूरी सावधानियां बरती जाएं, जिससे बल के जवान इस बीमारी से प्रभावित ना हों और यदि प्रभावित हो जाएं तो समय पर सही उपचार आदि मिल सके.
गृहमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं का साझा होना आवश्यक है. उनके अनुसार स्वास्थ्य से संबंधित सभी नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाए साथ ही बल के कर्मियों के लिए सुरक्षात्मक गियर का उपयोग अति-आवश्यक है. इस बैठक के दौरान गृह राज्य मंत्री, श्री नित्यानंद राय के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. ध्यान रहे कि केंद्रीय गृह मंत्री अर्धसैनिक बलों के कर्मियों से सीधे संवाद भी कर लेते हैं.
Lockdown का क्या हो exit plan? जयंत सिन्हा और अभिषेक मनु सिंघवी में बड़ी बहस e-Shikhar Sammelan
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत, पढ़ें अब तक के सारे अपडेट्स Coronavirus: भारत में फेविपिराविर दवा के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी, CSIR ने मांगी थी इजाजत