Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देश में मौजूदा खतरे के मद्देनजर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों केंद्रीय अर्धसैनिक बल सशस्त्र बलों के साथ-साथ राजस्व और वित्तीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर निर्देश देगी सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने में केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल रहना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा खुफिया ब्यूरो निदेशक अरविंद कुमार दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना समेत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और अन्य खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. इसके अलावा इस बैठक में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया.

मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में आतंकवाद और आतंकी समूह के निरंतर खतरों आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद, नारको आतंकवाद, संगठित अपराध- आतंकवाद की सांठगांठ, साइबरस्पेस का अवैध उपयोग, विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की आवाजाही आदि पर प्रकाश डाला गया. बैठक के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री को देश की ताजा सुरक्षा हालातों की बाबत भी जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ेंःSrinagar में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक घंटे के भीतर दो मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी खुफिया और सुरक्षा बल प्रमुखों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पुलिस प्रमुखों को भी निर्देश दिया कि आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने के लिए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल रहना चाहिए और इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए मंत्रालय का मानना था कि सभी के बीच में जितना बेहतर तालमेल रहेगा उतना ही ज्यादा ऐसे खतरों से निपटने में आसानी रहेगी.

इसे भी पढ़ेंःMaharashtra Schools Closed: महाराष्ट्र में पहली से 8वीं क्लास तक के स्कूलों को किया गया बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फैसला