Holi Special Gift from CM Yogi Adityanath: आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग शनिवार (16 मार्च 2024) को कर देगा. चुनावों के डेट आने से पहले होली पर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार ने लोगों को कई तोहफे दिए हैं. इन तोहफों में घर, किचन और बाहर सफर करने तक का ध्यन रखा गया है और लोगों को इनमें राहत मिलेगी.


यूपी सरकार ने जहां लोगों की आवाजाही के लिए रोडवेज बसों की खास व्यवस्था की है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने भी होली पर लोगों को घर पहुंचाने के लिए 40 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर पर भी केंद्र और योगी सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है.


यूपी रोडवेज सफर बनाएगा आसान


होली को देखते हुए यूपी परिवहन निगम 22 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक होली स्पेशल बसें चलाएगा. दरअसल, इस बार होली 24 और 25 मार्च है. इसके बाद गुड फ्राइडे है, फिर वीकेंड की छुट्टी है. ऐसे में पूरे हफ्ते के लिए ही लोगों की आवाजाही लगी रहेगी. इसे देखते हुए ही इस बार 1 अप्रैल तक स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया गया है.


ट्रेन के मुसाफिरों के लिए भी अच्छी खबर


होली पर पूर्वांचल, बिहार, पंजाब, मुंबई, डिब्रूगढ़ और न्यू जलपाईगुड़ी जाने वालों को इस बार टिकट की दिक्कत से बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने खास व्यवस्था की है. रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित छपरा, बनारस और गोमतीनगर आदि रूटों पर करीब 40 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. बिहार की अधिकतर स्पेशल ट्रेनों का संचालन गोरखपुर के रास्ते से होगा.


ये हैं गोरखपुर रूट पर चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनें



  • - 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल 21 और 28 मार्च को रात 11:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अंबाला कैंट, बरेली, लखनऊ और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन शाम 06:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

  • - 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ होली स्पेशल 22 और 29 मार्च को रात 10:05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला कैंट होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 02:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

  • - 05005 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल 20 और 27 मार्च को दोपहर बाद 02:40 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सीतापुर, बरेली, अंबालाकैंट होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

  • - 05006 अमृतसर-गोरखपुर होली स्पेशल 21 और 28 मार्च को दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन जलंधर सिटी, लुधियाना, सहारनपुर, बरेली और सीतापुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

  • - 05303 गोरखपुर-महबूबनगर होली स्पेशल 23 मार्च को सुबह 08:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गोंडा, ऐशबाग, कानुपर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, भोपाल और नागपुर होते हुए दूसरे दिन शाम 07:30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी.

  • - 05304 महबूबनगर-गोरखपुर होली स्पेशल 25 मार्च को शाम 06:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन काजीपेट, रामगुंडम, कागजनगर, नागपुर, भोपाल, कानपुर सेंट्रल होते हुए तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

  • - 05978 डिब्रूगढ़- गोरखपुर होली स्पेशल 21 और 28 मार्च को शाम 07:25 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, कटिहार, हाजीपुर, छपरा होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

  • - 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल 26 मार्च और 02 अप्रैल को सुबह 10:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, समस्तीपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी के रास्ते दूसरे दिन रात 12:00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

  • - 05777 गोरखपुर- न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल 23 और 30 मार्च को सुबह 10:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन देवरिया, छपरा, मुजफ्फरपुर, कटिहार होते हुए दूसरे दिन सुबह 05:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

  • - 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल 25 मार्च और 01 अप्रैल को दोपहर बाद 03:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगड़िया, बरौनी, छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

  • - 05012 गोमतीनगर-छपरा होली स्पेशल 21, 23, 25 और 27 मार्च को गोमतीनगर से दोपहर बाद 02:00 बजे रवाना होकर बस्ती होते हुए गोरखपुर से शाम 06:30 बजे छूटकर कप्तानगंज, थावे के रास्ते रात 12:05 बजे छपरा पहुंचेगी.

  • - 05011 छपरा-गोमतीनगर होली स्पेशल 22, 24, 26 और 28 मार्च को सुबह 05:45 बजे रवाना होकर थावे, पडरौना होते हुए गोरखपुर से 11:20 बजे छूटकर बस्ती के रास्ते शाम 04:00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.


इन लोगों को एलपीजी सिलेंडर मिलेगा फ्री


सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के उज्ज्वला लाभार्थियों को होली पर बड़ी राहत दी है. सरकार ने राज्य के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को इस खास मौके पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला किया है. इसका फायदा प्रदेश के करीब 1.75 करोड़ परिवारों को मिलेगा. ये फ्री सिलेंडर सरकार के उस ऐलान का दूसरा चरण है, जिसमें साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही गई थी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाने का ऐलान किया था.


डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को होली से पहले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके तहत राज्य कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी. यूपी के राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से मिलेगा.


ये भी पढ़ें


EC Appointment: नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा, ‘हम कानून पर रोक नहीं लगा सकते’