Historical Events of 4th December: कैलेंडर की तारीख '4 दिसंबर' अपने आप में कई ऐतिहासिक घटनाओं को समेटे हुए है. भारत ने आज के दिन 'सती प्रथा' जैसी भयानक कुरीति से मुक्ति पाई थी. नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरूरी है कि देश में एक दौर में पति की मौत के बाद पत्नी को भी चिता के साथ जिंदा जलने के लिए मजबूर किया जाता था और दाहसंस्कार के साथ बेवजह उसे अपना जीवन गंवाना पड़ता था. काफी सघर्ष के बाद, 4 दिसंबर 1829 को सती प्रथा पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा भी आज के दिन के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं. आइये जानते हैं 4 दिसंबर का इतिहास.


4 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं



  • 1796 - बाजीराव द्वितीय पेशवा बनाए गए.

  • 1829 - वायसराय लार्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा को समाप्त करने का एलान किया.

  • 1860 - गोवा में मरगाव के निवासी अगस्टिनो लॉरेंसो ने पेरिस विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि ली. वह विदेशी विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि लेने वाले पहले भारतीय थे.

  • 1952 - इंग्लैंड में स्मॉग की घनी परत छाने के कारण हजारों लोगों की जान चली गई.

  • 1959 - भारत और नेपाल के बीच गंडक सिंचाई और विद्युत परियोजना पर हस्ताक्षर किए गए.

  • 1967 - देश के पहले रॉकेट ‘रोहिणी आरएच 75’ का थुम्बा से प्रक्षेपण किया गया.

  • 1977 - मिस्र के विरुद्ध अरब मोर्चे का गठन किया गया.

  • 1984 - हिज्बुल्ला आतंकवादियों ने कुवैत एयरलाइन के विमान का अपहरण कर चार यात्रियों की हत्या कर दी.

  • 1991 - लेबनान में अंतिम अमेरिकी बंधक को सात वर्ष की कैद के बाद रिहा कर दिया गया.

  • 1996 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह की सतह के अध्ययन के लिए एक और अंतरिक्ष यान 'मार्स पाथफाउंडर' प्रक्षेपित किया.

  • 2006 - फिलीपीन में भीषण तूफान के बाद जमीन धंसने से लगभग एक हजार लोगों की मौत.

  • 2008 - प्रसिद्ध इतिहासकार और प्राचीन भारतीय इतिहास की अध्ययनकर्ता रोमिला थापर को क्लूज सम्मान के लिए चुना गया.


ये भी पढ़ें


Pakistan: पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के लिए उगला जहर, जानिए क्या कुछ कहा