Airforce Day LIVE Updates: 88वें स्थापना दिवस पर दिख रही है एयरफोर्स की ताकत, राफेल का दम देखकर गर्व से भर उठी जनता

एयरफोर्स के स्थापना दिवस कै मौके पर कुल 56 एयरक्राफ्ट इस बार हिंडन में हिस्सा ले‌ रहे हैं. इसमें राफेल, सुखोई, मिग29, मिराज, जगुआर और तेजस शामिल हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Oct 2020 11:01 AM

बैकग्राउंड

हिंडन: भारतीय वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा. एलएसी पर चीन के खिलाफ अपनी ताकत का परिचय देने के बाद भारत की वायु शक्ति की गर्जना आज राजधानी दिल्ली...More

एयर चीफ मार्शल आरके एस भदौरिया ने आज एयरफोर्स डे पर वायुसेना के जांबांजो को संबोधित किया और फ्लाई पास्ट का निरीक्षण किया.