Coronavirus LIVE Updates: कोरोना से देश में पहली मौत का कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि नहीं की

कोरोना वायरस, शेयर बाजार, क्रिकेट और राजनीति समेत देश-दुनिया की सारी बड़ी खबरें यहां पढ़िए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Mar 2020 11:34 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. दुनिया में एक लाख छब्बीस हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है. 4600 से ज्यादा लोगों की इस...More

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने दावा किया कि राज्य में एक 76 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मरीज कोरोना सस्पेक्ट था और बाद में कंफर्म पाया गया था. प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आईसोलेशन और दूसरे उपाय किए जा रहे हैं. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये मौत कोरोना के वजह से हुई है.