हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. ऊना के टाहलीवाल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में पहले धमाका हुआ और धमाके के बाद भीषण आग लग गई. हादसे में 10-15 महिलाओं के जलने की खबर है. अब तक 6 महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है. 10 लोग गंभीर रूप से घायल है. आग पर फिलहाल आगू पा लिया गया है.


पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख


ऊना जिले में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है. जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'






घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. आग बुझाने के लिए अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.


ये भी पढ़ें-
चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- हमसे कॉम्पिटिशन पड़ेगा भारी, पैदा हो सकता है टकराव


मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022: राजनीति में पिछड़ रहीं मणिपुर की महिलाएं, 265 प्रत्याशियों में केवल 17 महिलाओं को मिला टिकट