Himachal Pradesh CM Suspense: हिमाचल प्रदेश भले ही 68 विधानसभा सीटों वाला छोटा सा राज्य ही क्यों न हो, लेकिन यहां पार्टियां राजनीति में कमी नहीं होने देती हैं. इस वक्त सियासी पारा इसलिए बढ़ा हुआ है क्योंकि राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होना बाकी है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर यहां सरकार जरूर बना ली है, लेकिन अब तक यह तस्वीर साफ नहीं कर सकी है कि इस सरकार का कर्ता धर्ता कौन होगा. इसी को लेकर बीते दिन (10 दिसंबर) दिन भर चली खींचतान के बाद देर रात विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि, इस बैठक में भी किसी एक नाम पर मुहर नहीं लग सकी. 
 
अब इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रस्ताव भेजा गया है. अब खरगे ही फैसला करेंगे कि आखिर कौन होगा हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री. सीएम पद के लिए तमाम नेता दावेदारी कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सभी विधायकों से पहले राय शुमारी की जाएगी, इसके बाद आलाकमान अंतिम फैसला लेगा. फिलहाल सीएम फेस की रेस में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी और प्रेदश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह सबसे आगे चल रही हैं. 


मुख्यमंत्री चुनने के लिए अब तक क्या कुछ जतन कर चुकी है कांग्रेस 


1- अब तक इस रेस में तीन नाम आगे चल रहे हैं. इनमें प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह, मुकेश अग्निहोत्री का नाम शामिल है. इनमें से भी कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे है. उनकी दावेदारी मजबूत होने के दो कारण है. पहला वह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. दूसरा वह पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं. 


2- बीते दिन (9 दिसंबर) देर रात को करीब दस बजे राज्य में विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि, इसमें कोई फैसला नहीं निकल सका. इससे यह तो साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री बनने को लेकर हिमाचल में फैसला होना मुश्किल है. इसलिए अब इसका फैसला दिल्ली से होकर हिमाचल पहुंचेगा. 


3- कांग्रेस के आगे एक नहीं बल्कि दो मुसीबते हैं. सीएम को चुनने के अलावा हॉर्स ट्रेडिंग का डर भी पार्टी को सता रहा है. इसलिए पार्टी चाहती है कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगे. सबसे बड़ी बात है कांग्रेस को बिना किसी तकरार के यह फैसला करना होगा क्योंकि पार्टी को विधायकों के टूटने का जोखिम भी उठाना पड़ सकता है. 


4- हालांकि, समय के साथ अब उटलफेर भी होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू की दावेदारी को भी मजबूत माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थन में आ गए हैं. 


5- हिमचाल में कांग्रेस नेताओं के समर्थक सड़क पर कलह कर रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच भी पार्टी का कहना है कि सब ठीक चल रहा है. जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस आलाकमान 11 या 12 दिसंबर को सीएम के नाम का ऐलान कर देगा. 


ये भी पढ़ें: 


Government Formation Live: चुनाव नतीजों के बाद अब एक और सस्पेंस! किसे मिलेगी हिमाचल की कमान? आज हो सकता है बड़ा फैसला