Himachal Election 2022: ऊना में सबसे ज्यादा पड़े वोट, कुल्लू में सबसे कम, हिमाचल में 70.94 फीसदी मतदान

HP Election Live: हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 35 सीटों की जरूरत होती है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी.

ABP Live Last Updated: 12 Nov 2022 11:01 PM
ऊना में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग ने बताया कि वोटिग खत्म हो गई है. सबसे ज्यादा वोटिंग ऊना में 76.69 फीसदी हुई. वहीं कुल्लू में सबसे कम लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहां 67.41 प्रतिशत मतदान हुआ.

शाम 5 बजे तक 65.50 प्रतिशत मतदान हुआ

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर वोटिंग जारी है. काफी संख्या में लोग मतदान करने आ रहे हैं. चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम बजे तक 65.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

हिमाचल के ताशिगंग में 98.08 प्रतिशत वोटिंग हुई

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशिगंग में भी लोग वोट डालने के आ रहे हैं. कुल 52 वोटर में से 51 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल कर लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक ताशिगंग में 98.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 


 

हिमाचल में 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर वोटिंग जारी है. लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है. 

युवा-महिला-बुजुर्ग किन मुद्दों पर कर रहे वोट?

हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी है. युवा, महिला और बुजुर्ग भी भारी संख्या में वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार लोगों का यही कहना है कि वह काम के नाम पर वोट करने वाले हैं. हालांकि, सुबह के दौरान मतदान की रफ्तार कम थी लेकिन, धूप निकलते ही अब रफ्तार बढ़ने लगी है. 

हिमाचल में 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया

हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत कोहाल के बूथ संख्या 122 पर एक अन्य 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लढान में मतदान किया. हालांकि भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को अपने घरों में मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए एक स्वैच्छिक सुविधा प्रदान की है, इसके बावजूद बूढ़ी महिला ने सुविधा का विकल्प ना चुनकर मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन माध्यम से अपना वोट डालना पसंद किया.



परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान

हिमाचल प्रदेश में मतदान केंद्रों से तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक तस्वीर रामपुर के पोलिंग बूथ से सामने आई है. यहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया. 


लाहौल-स्पीति का ताशिगंग बना सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

लाहौल- स्पीति के ताशिगंग में भी चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र बनाया है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ माना जा रहा है, जो समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ताशिगंग मतदान केंद्र में 52 मतदाता अपना वोट डालेंगे. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए मतदान को सरल करने के लिए चुनाव आयोग को भी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

37.19 फीसदी लोगों ने किया मत का इस्तेमाल

हिमाचल प्रदेश में लगातार मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है. , दोपहर 1 बजे तक 37.19 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. अब तक मंडी में सबसे ज्यादा फीसदी वोटिंग हुई है. 

सुबह बर्फ से ढकी सड़कों को पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे थे कई मतदान अधिकारी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है, ऐसे में मतदान अधिकारी सुबह राज्य के ऊंचे इलाकों तक पहुंचने के लिए पैदल ही बर्फ से ढके विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे. पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी ने राज्य के कई मतदान केंद्रों को सफेद रंग की मोटी परत से ढक दिया है, जिससे इन क्षेत्रों में मतदान दलों के लिए पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है. 



बर्फबारी के बीच मतदान करने पहुंच रहे मतदाता

हिमाचल प्रदेश में बर्फ से ढके रास्तों से मतदाना पोलिंग बूथ की तरफ जा रहे हैं. यह तस्वीर मतदाताओं की चंबा जिले की पांगी तहसील के चसाक भटोरी मतदान केंद्र की ओर जाते हुए है. 





 
मंडी में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है. एबीपी न्यूज ने सिराज के मतदान केंद्र में तमाम मतदाताओं से बातचीत की. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची. मतदाताओं का कहना है कि वह काम के लिए यहां वोट देने पहुंचे हैं. कई महिलाएं यहां चढ़ाई करते हुए भी पहुंची हैं. मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी मतदान हुआ है. 

केवल PWD के कर्मचारी कर रहे 37 मतदान केंद्रों का संचालन

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. यहां हिमाचल में 56,000 विकलांग मतदाता (PWD) हैं. उनके लिए काफी इंतजाम किए हैं. 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन केवल PWD के कर्मचारी ही कर रहे हैं. 


 

हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्रों का संचालन कर रही महिलाएं- राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं. हमीरपुर ज़िले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को समस्या का सामना ना करना पड़े. 

105 वर्षीय मतदाता नरो देवी ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा क्षेत्र में 105 वर्षीय मतदाता नरो देवी ने वोट डाला. वह अपने मत का इस्तेमाल करने मतदान केंद्र पहुंची.



 

जेपी नड्डा ने ट्विट की परिवार संग तस्वीर

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विट कर कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व पर विजयपुर, हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ समृद्ध देवभूमि के लिए मतदान किया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के अपने सभी भाई, बहन, युवा साथियों और माताओं से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान कर प्रदेश में सुशासन प्रिय, विकासवादी सरकार चुनने की अपील की. 



किन सीटों में कितना हुआ मतदान


























































क्रमांक सीटमतदान-फीसदी 
1-शाहपुर11 फीसदी 
2-सुंदरनगर23 फीसदी 
3-नाचन13 फीसदी 
4-नादौन15 फीसदी 
5-फतेहपुर20 फीसदी 
6-चंबा8 फीसदी 
7-करसोग23 फीसदी 
8-जोगिंदरनगर24 फीसदी 
9- सरकाघाट20 फीसदी 
10-दून7 फीसदी 
कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है. मुझे लगता है कि इस बार निश्चित तौर पर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को मतदान किया है. 

11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भी वोट डाला है. पिछली बार राज्य के विधानसभा चुनावों में 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 

मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य भर की 68 सीटों पर मतदान जारी है. राज्य के विकास के लिए काम करने वाली नई राज्य सरकार का चुनाव करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मतदाता लगातार मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. सुबह के मुकाबले अब मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 



बीजेपी का जीतना मुश्किल - कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला

हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला से भी एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ अब जनता के बीच भारी आक्रोश है. बीजेपी का जीतना मुश्किल है. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल के चुनाव पूरी तरह से अलग है. इसलिए इस बार यहां कांग्रेस ही जीतने वाली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि चुनावी मैदान में केवल कांग्रेस और बीजेपी ही है. 

केवल झूठे वादे करती है कांग्रेस- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जनता बीजेपी के साथ है और प्रदेश में जरूर रिवाज बदलेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सेना के लिए काम किया है. कांग्रेस केवल झूठे वादे करती है, जनता कांग्रेस का असली चेहरा देख चुकी है. 

जेपा नड्डा ने डाला वोट

जेपी नड्डा ने बिलासपुर विधानसभा सीट से परिवार संग वोट डाल. उन्होंने मतदान करने के बाद कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि ने उन्हें यहां आने का मौका मिला. उन्होंने सभी से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह लाइन में लगे थे लेकिन, लोगों ने उन्हें पहले मतदान करने का मौका दिया. साथ ही वह यहां किसी भी तरह के वादे या दावे करने से बचे.

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की मतदान की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील कर ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर करें.


 





मतदान करने पहुंचे जेपी नड्डा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे हैं. वह अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं. वह यहां लोगों से बातचीत और हालचाल पूछते हुए नजर आए. 

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने किया मतदान

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने शिमला मतदान केंद्र के सैनिक रेस्ट हाउस लॉन्गवुड में डाला वोट. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर जीत दिलाएगी.

कहा कितना प्रतिशत हुआ मतदान 

सुबह 9 बजे तक हिमाचल प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत कुल 5.02 प्रतिशत रहा. सुबह 9 बजे तक यहां ठंड के कारण कम मतदान हुआ है. हालांकि, अब यहां धूप निकलने के साथ ही कतारें भी लंबी होने लगी है. 


कहा कितना प्रतिशत हुआ मतदान 



  • बिलासपुर - 3.11

  • चंबा - 2.64

  • हमीरपुर - 5.61

  • कांगड़ा - 5.38

  • किन्नौर - 2.5

  • कुल्लू - 3.74

  • लाहौल स्पिति - 1.56

  • मंडी - 6.24

  • शिमला - 7.48

  • सिरमौर - 6.26

  • सोलन - 4.90

  • ऊना - 5.47

हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5 फीसदी से ज्यादा मतदान

हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 5.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. लाहौल और स्पीति में 1.56 प्रतिशत और सिरमौर में 6.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. कई इलाकों में बर्फबारी के चलते मतदान की संख्या कम हुई है. 



 
मतदाताओं ने कहा काम के नाम पर देंगे वोट

एबीपी न्यूज ने सिराज विधानसभा सीट के तमाम मतदाताओं से बातचीत की. इस दौरान सभी ने कहा कि वह काम के नाम पर वोट दे रहे हैं. लोग यहां ठंड में मतदान करने पहुंचे हैं. 

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर की तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 7 से हैं. 



गुजरात और हिमाचल में फीर से सरकार बनाएगी बीजेपी- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मतदान कर दिया है. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य(हिमाचल प्रदेश) में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही. पुरानी पेंशन योजना को हटाने वाले और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. ये चाहते तो पहले ही कर लेते. ये सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. 

प्रदेश में रिवाज बदलेगा- पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिवाज बदलेगा. बीजेपी यहां अपनी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में शानदार काम किया गया है. ओपीएस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही इस स्कीम को वापस लिया था. 

मतदान करने पहुंचे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मतदान करने पहुंच गए हैं. वह अपने परिवार समेत हमीरपुर विधानसभा सीट से मतदान करेंगे. वहीं, प्रेम कुमार धूमल ने भी हमीरपुर विधानसभा सीट से मतदान किया. 

9 बजे तक केवल 4 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक मतदान के पहले एक घंटे में यानी 9 बजे तक केवल 4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

रिवाज बदलेगा और राज वही रहेगा- जेपी नड्डा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज हिमाचल की जनता फैसला करने वाली. सभी लोग बीजेपी को आर्शिवाद देना चाहते हैं. बीजेपी के टैग लाइन रिवाज बदलने को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि रिवाज बदलेगा और राज वही रहेगा. कांग्रेस को झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं आता. बीजेपी पर जनता भरोसा जता रही है. 

जनता कांग्रेस का असली चेहरा जानती है- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस झूठे वादे कर काम पूरा नहीं करती है. जनता कांग्रेस का असली चेहरा जानती है. हिमाचल की राजनीति में मुद्दों और विचारों पर चुनाव लड़ा जाता है. हिमाचल के रिवाज बदलने पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर भरोसा है. बीजेपी को एक बार फिर सेवा करने का मौका मिलेगा. 

कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया. उन्होंने मतदान से पहले शिमला के रामपुर में शनि मंदिर में दर्शन किए. 

कोई भी माइकालाल नहीं जो हिमाचल के रिवाज बदल सके- विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वोट देने के बाद हिमाचल की जनता से अपील की है कि प्रदेश को आगे बढ़ाएं. हिमाचल के हित के लिए दें वोट. हिमाचल के रिवाज बदले जाने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई भी माइकालाल पैदा नहीं हुआ जो हिमाचल के रिवाजों को बदल सके. उन्होंने अपने पिता को लेकर कहा कि विरभद्र सबसे लोकप्रिय नेता रहे हैं. विरभद्र की विरासत को आगे कौन लेकर जाएगा इस सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता फैसला करेगी. वही उनकी मां और कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब मौका आएगा तब सीएम को लेकर बात की जाएगी. 

रोजगार के लिए वोट करेगा हिमाचल - राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जनता से वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्विट कर कहा हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए. 





बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने शिमला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 63/87 से मतदान किया. उनका कहना है कि बीजेपी सुबह के ट्रेंड के मुताबिक एक बार फिर सरकार बनाएगी. यहां लोग भारी संख्या में वोट डालते हुए नजर आए. 





कम से कम 40 सीट जीतेगी कांग्रेस- विक्रमादित्य सिंह

वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस कम से कम 40 सीट जीतेगी. विक्रमादित्य सिंह की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह हर जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने की मंदिर में पूजा-अर्चना

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे और पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह वोट डालने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की. जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग जरूर मतदान करने जाएं. 



मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें."



AAP ने लगाया बीजेपी पर हमले का आरोप

आम आदमी पार्टी ने मतदान के दौरान उनके कार्यकर्ता पर हमला होने का आरोप लगाया है. पार्टी ने ट्विट कर कहा हिमाचल की जनता देख ले कौन क्या कर रहा है. पच्छाद में उनके कार्यकर्ता पर गुंडों ने हमला किया है. चुनाव आयोग से हमारा निवेदन है ऐसी हिंसा पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए. उन्होंने यह आरोप बीजेपी पर लगाया है. 


 





जयराम ठाकुर के मंदिर दर्शन की ताजा तस्वीरें

जयराम ठाकुर मतदान से पहले परिवार संग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. पत्नी साधना ठाकुर और बेटी चंद्रिका ठाकुर, प्रियंका ठाकुर के साथ वोट डालने से पहले उन्होंने मंडी के एक मंदिर में पूजा अर्चना की.



उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अपील

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मतदान से पहले सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज आपके अमूल्य समर्थन के बिना लोकतंत्र के महापर्व की सिद्धि अधूरी है इसलिए अपने मताधिकार का सदुपयोग कर पीएम मोदी के नेतृत्व में वोट कर एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने में मदद करें. बीजेपी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं.





अच्छी सरकार के लिए वोटिंग जरूरी- मतदाता

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान जारी है. लगातार हर जगह से तस्वीरें सामने आ रही हैं. शिमला के मतदान केंद्र नंबर 63/87 छोटा शिमला में भी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. एक स्थानीय ने कहा, "सभी को इसे एक ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी सोचती है कि वोटिंग क्यों करें. अगर एक अच्छी सरकार आएगी तो सबके लिए अच्छा होगा.



मंदिर में दर्शन करने पहुंचे CM जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान करने से पहले मंडी के सराज में एक मंदिर में दर्शन किए.



 

प्रियंका गांधी की हिमाचल वासियों से अपील 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आप सब अपने और अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं और हालातों को बदलने, हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. 





प्रियंका गांधी की हिमाचल वासियों से अपील 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आप सब अपने और अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं और हालातों को बदलने, हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. 


 





समीरपुर में वोट डालने पहुंचे लोग

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के समीरपुर विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. लोग यहां मतदान करने पहुंच रहे हैं.  

धर्मशाला के मतदान केंद्र संख्या 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे लोग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान शुरू होते ही लोगों ने आना शुरू कर दिया है. धर्मशाला के मतदान केंद्र संख्या 12 से तस्वीरें सामने आई हैं. 



नई सरकार बनाने में मदद करेगी जनता- प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा हिमाचल के सभी लोग आज मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वे सभी आज मतदान करेंगे और हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने में मदद करेंगे. 


 

हिमाचल प्रदेश में मतदान शुरू

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. 

पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्विट कर लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. उन्होंने देवभूमि के सभी लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया. साथ ही पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को शुभकामनाएं दीं. 





सरकार को दोहराना चाहती है जनता- जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने विश्वास जताया है कि इस बार हिमाचल के लोग सरकार को दोहराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आज सुबह से ही शुभकामनाएं मिलनी शुरू हैं. थोड़ी देर पहले पीएम मोदी का भी संदेश मिला. उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी. 

जयराम ठाकुर ने किया ट्वीट

वोटिंग से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा- पहले मतदान, फिर जलपान...प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा. 

10 बजे वोट डालेंगे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10:00 बजे अपना वोट डालने के लिए विजयनगर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. विजयनगर के आंगनवाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनाया गया है. फिलहाल तैयारियां चल रही हैं, पोलिंग ऑफिसर वोटिंग से पहले तैयारियां कर रहे हैं. 

10 बजे वोट डालेंगे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10:00 बजे अपना वोट डालने के लिए विजयनगर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. विजयनगर के आंगनवाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनाया गया है. फिलहाल तैयारियां चल रही हैं, पोलिंग ऑफिसर वोटिंग से पहले तैयारियां कर रहे हैं. 

अमित शाह ने की मतदान की अपील

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वोटिंग से पहले ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने. 

पहली बार कितने वोटर्स डालेंगे वोट? 

हिमाचल में 18 से 19 साल के कुल 1.86 लाख वोटर्स हैं. इनमें 1.01 लाख पुरुष और 85 हजार 463 महिलाएं हैं. छह वोटर्स थर्ड जेंडर की श्रेणी में आते हैं. 

हिमाचल में कुल कितने मतदाता डाल रहे हैं वोट?

हिमाचल में इस बार मतदाता सूची में कुल 55 लाख 74 हजार 793 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. इनमें 28 लाख 46 हजार 201 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 27 लाख 28 हजार 555 महिलाएं हैं. 37 मतदाता थर्ड जेंडर में आते हैं. 

हिमाचल के सीएम ने किया जीत का दावा

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी आसानी से चुनाव जीत जाएगी. लोगों ने पीएम मोदी के साथ जाने का मन बना लिया है.

हिमाचल में ये हैं बड़े मुद्दे

हिमाचल के कुफरी में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव में विकास, पेंशन स्कीम, पर्यटन, मंहगाई, बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं. 

हिमाचल में कई दिग्गज डालेंगे वोट

हिमाचल के चुनावी समर में कई दिग्गज वोट डालेंगे. जिनमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रतिभा सिंह, आनंद शर्मा, अनुराग ठाकुर जैसे नेता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. 

24 महिलाओं समेत कुल 412 उम्मीदवार मैदान में

हिमाचल चुनाव में 68 सीट पर 24 महिलाओं समेत कुल 412 उम्मीदवार मैदान में करीब 56 लाख मतदाताओं के लिए सात हजार आठ सौ इक्यासी पोलिंग बूथ बनाए गए. 

हिमाचल की कुल 68 सीटों पर मतदान

हिमाचल में कुल 68 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. जहां हर बार की तरह कांग्रेस को सरकार बदलने वाली परंपरा पर भरोसा है, वहीं बीजेपी को उम्मीद है कि वो एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी. 

412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

हिमाचल में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व BJP प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.

बैकग्राउंड

HP Election 2022 Live: हिमाचल प्रदेश की जनता आज अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान कर रही है. यहां की 68 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, वोटों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को की जाएगी. फिलहाल बीजेपी सत्ता में थी, इस बार आप और कांग्रेस दोनों सरकार बनाने का दावा कर रही है. 11 बजे तक राज्य में  17.98  फीसदी वोटिंग हुई है. बीजेपी और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने मतदान किया. 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 2017 की स्थिति


बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 35 सीटों की जरूरत होती है. वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस के खाते में 2017 में 21 सीटें, सीपीएम को 1 सीट और अन्य को 2 सीट मिली थी.


किस विधानसभा सीट से कितने प्रत्याशी


हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इन 68 सीटों पर इस बार 412 प्रत्‍याशी खड़े हुए हैं. यहां कांगड़ा जिले की 15 विधानसभा सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी खड़े हैं, शिमला जिले में आने वाली 8 विधानसभा सीटों पर 50 उम्मीदवार दावा ठोक रहे हैं. चंबा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं और यहां से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल्लू जिले की 4 सीटों पर 24 कैंडिडेट्स खड़े हैं. मंडी जिले में 10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां से 67 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. हमीरपुर जिले की 5 सीटों पर 32 उम्मीदवार रेस में हैं. ऊना की 5 विधानसभा सीटों पर 26 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. बिलासपुर की 4 सीटों पर 29 कैंडिडेट्स खड़े हुए हैं. सोलन में 5 विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से 32 प्रत्याशी दावा कर रहे हैं. इसके अलावा सिरमौर की 5 सीटों पर 29 उम्मीदवार,  किन्नौर विधानसभा सीट से 5 और लाहौल-स्पीति सीट से 3 उम्मीदवार खड़े हुए हैं.


40 साल से हर बार बदलती है सत्ता


हिमाचल प्रदेश की राजनीति बेहद दिलचस्प है. यहां वर्ष 1982 के बाद से किसी को भी लगातार दो बार सत्ता में आने का मौका नहीं मिला है. यहां हर बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बारी-बारी सत्ता बदलती रहती है. इसके अलावा 68 विधानसभा सीटों में से 23 सीटें ऐसी हैं, जहां हर साल विधायक चेंज हो जाते हैं. यानी एक ही दल का कोई विधायक लगातार दो बार नहीं जीता है.


ये भी पढ़ें


HP Election 2022: कांगड़ा 15 निर्वाचन क्षेत्र वाला वो हिमाचल जो सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.