हर नौकरीपेशा शख्स की ख्वाहिश होती है कि उनकी तनख्वाह खूब मोटी हो. जिन लोगों की सैलरी मोटी होती है, उसे लेकर समाज में चर्चा भी खूब होती है. यहां हम आपको बताते हैं इस वक्त देश में सबसे ज्यादा कमाई वाले सीईओ कौन हैं. इस वक्त कलानिधि मारन और उनकी पत्नी देश में सबसे ज्यादा कमाई वाले सीईओ हैं. कलानिधि मारन और उनकी पत्नी कावेरी कलानिधि मारन सन टीवी के प्रमोटर हैं. इन्हें 2019-20 में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज मिला है. इन्हें 2019-20 में 175 करोड़ रुपये मिले.


कलानिधि मारन ने 1993 में कंपनी सन टीवी की स्थापना की थी और इसके एक्जीक्यूटिव चैयरमैन हैं. जबकि उनकी पत्नी कावेरी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. कलानिधि और कावेरी को 2019-20 में 13.87 करोड़ रुपये सैलरी और 73.63 करोड़ रुपये एक्स-ग्रेटिया, बोनस मिला. उन्हें प्रत्येक को कुल 87.50 करोड़ रुपये मिले. इन्होंन तीन साल पहले अपने वेतन को मौजूदा स्तर पर रखने का फैसला किया था.


2008-09 के बाद से मुकेश अंबानी ने नहीं बढ़ाया वेतन
वहीं, मुकेश अंबानी ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये ही रखा और कोरोना महामारी को देखते हुए वित्त वर्ष की समाप्ति पर रकम का वापस भुगतान किया.


2008-09 के बाद से अंबानी ने अधिक वेतन, भत्ते, भत्ते और कमीशन को 15 करोड़ रुपये पर रखा है. वहीं आरआईएल के गैर-कार्यकारी निदेशकों को फीस के अलावा कमीशन के रूप में 1.15 करोड़ रुपये दिए गए, इनमें नीता अंबानी शामिल हैं. यह पिछले वित्त वर्ष में के 1.65 करोड़ रुपये से कम हैं. 2017-18 में यह कमीशन 1.5 करोड़ रुपये और उससे पहले के साल में 1.3 करोड़ रुपये था.


सन टीवी की 2019-20 में कुल आय 3,653.35 करोड़ रही
सन टीवी के दूसरे सबसे अधिक राशि पाने वाले एक्जीक्यूटिव प्रबंध निदेशक आर महेश कुमार हैं, जिन्हें 1.78 करोड़ रुपये मिले. इसमें 1.16 करोड़ रुपये सैलरी और एक्स-ग्रेटिया, बोनस के रूप में 0.62 करोड़ रुपये शामिल थे. इसके बाद मारन की बेटी और कंपनी के कार्यकारी निदेशक कविता 1.22 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जिसमें जिसमें 0.80 करोड़ रुपये का सैलरी और 0.42 करोड़ रुपये एक्स-ग्रेटिया, बोनस शामिल था. सन टीवी की 2019-20 में कुल आय 3,653.35 करोड़ थी और टैक्स से पहले का प्रोफिट 1,797.88 करोड़ रुपये था.


ये भी पढ़ें-
दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क, जानें कितनी संपत्ति है उनके पास?


निवेश के जरिये विदेशी नागरिकता की लगी है होड़, भारतीय अमीर हैं इस लिस्ट में अव्वल