नई दिल्ली: ओडिशा और राजस्थान में आज एक बार फिर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इन दोनों ही राज्यों में भारी बारिश से पहले ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गुजरात के वडोदरा में विश्वमित्री नदी के जलस्तर में शुक्रवार को गिरावट के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में भी बारिश का अनुमान लगाया है. बता दें कि दिल्ली में इस मौसम में अभी तक एक भी बार तेज बारिश नहीं हुई है.
बता दें कि वडोदरा और इसके आसपास के क्षेत्रों से बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनने के बाद 5,700 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया. राज्य के अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद और सूरत के बाद राज्य के तीसरे सबसे बड़े शहर वडोदरा में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है. यहां 24 घंटे में लगभग 500 मिमी बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हैं.
बाढ़ के पानी के साथ मध्यम आकार के सात मगरमच्छ वडोदरा के आवासीय क्षेत्रों में पहुंच गये, जिन्हें वन विभाग के अधिकारियों ने दो दिनों के भीतर पकड़ लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के बाढ़ के हालात को लेकर उनसे फोन पर चर्चा की और केन्द्र की ओर से मदद का आश्वासन दिया.
ओडिशा के निचले इलाकों में भरा पानी, असम में हालात स्थिर
ओडिशा के भी निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है और मलकानगिरि जिले में सड़क संपर्क टूट गया है. बाढ़ जैसे हालात के चलते जिला प्रशासन ने दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. मलकानगिरि में बीते 24 घंटे में 115.86 मिमी बारिश हुई है. भुवनेश्वर में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. असम में हालात जस के तस हैं. राज्य में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. बाढ़ से राज्य के 12 जिलों में 1,65,763 लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है. हालांकि, यहां अधिकांश नदियों का जल स्तर कम होने लगा है.
राजस्थान में बारिश का हाल
राजस्थान के जल संसाधन विभाग ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक राजस्थान के किसी भी जिले में "खराब" बारिश नहीं हुई है. राजस्थान के दस जिलों में इस मॉनसून में "अधिक" वर्षा दर्ज की गई है, 14 जिलों में "सामान्य" और सात में "कम" बारिश हुई है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य के कुल 810 बांधों में से 31 पूरी तरह भरे हुए हैं और 398 आंशिक रूप से पानी से भरे हुए हैं, जबकि 381 खाली हैं. अजमेर में शुक्रवार सुबह तक अधिकतम 114.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें-
NMC बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, इमरजेंसी सेवा बहाल, OPD में नहीं मिलेगा इलाज
राशिफल, 3 अगस्त शनिवार: कन्या राशि वालों को मिलेगा समय का साथ, जानें अपनी किस्मत
J&K: राज्यपाल से मिले महबूबा-फारूक अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेता, मलिक बोले- बेवजह पैदा हो रहा है भय J&K: महबूबा बोलीं- अमरनाथ की एडवाइजरी से खौफजदा हैं लोग, राज्य के विशेष दर्जे के साथ छेड़छा़ड न करें