Heatwaves Grip Andhra Pradesh And Odisha: आंध्र प्रदेश के आठ मंडल गंभीर लू (Heatwave) के हालातों का सामना कर रहे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) ने लोगों को दिन में बाहर निकलते समय हाइड्रेटेड रहने के लिए कहा है. उधर ओडिशा सरकार ने दिन के तापमान में अचानक बढ़ोतरी के मद्देनजर 12 अप्रैल से 5 दिनों के लिए राज्य में 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का एलान किया है.
पारा पहुंचा 40°C के पार
सोमवार (10 अप्रैल) को आंध्र प्रदेश के आठ मंडलों को भयंकर लू का सामना करना पड़ा है. राज्य में कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं 23 मंडलों में भी लू चली. अनकापल्ली के पांच मंडलों और काकीनाडा जिले के तीन मंडलों में भीषण लू की हालात बने हुए हैं. वहीं जबकि अल्लुरी सीताराम राजू, अनाकापल्ली, एलुरु, काकीनाडा, कृष्णा, एनटीआर, पालनाडु और विजयनगरम जिलों में लू के हालात हैं.
मौसम विभाग ने मंगलवार (11 अप्रैल ) को हालातों के और भी खराब होने का अंदेशा जताया था. एएसआर जिले के कुनावरम, अनाकापल्ली के गोलगोंडा और नथावरम और काकीनाडा जिले के कोटानंदुरु में बेहद गर्मी रही. वही 12 तटीय जिलों सहित 13 जिलों के 126 मंडलों में लू के हालात रहे.
इस बीच कुरनूल में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) ने जनता से दिन के दौरान बाहर निकलने से बचने और हाइड्रेटेड रहने को कहा है. बुधवार (12 अप्रैल) को एक मंडल में भीषण लू चलने और राज्य के 89 मंडलों में लू की स्थिति रहने की संभावना है.
बंद रहेंगे के ओडिशा के 12 से स्कूल
ओडिशा में बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने पंचायती राज, पेय जल, आवास और शहरी विकास और ऊर्जा जैसे विभागों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. ओडिशा सरकार ने दिन के तापमान में अचानक बढ़ोतरी के मद्देनजर 5 दिनों तक सभी स्कूलों को बंद करने का एलान किया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निर्देश दिया है कि दसवीं कक्षा तक के आंगनवाड़ी और सभी स्कूल (सरकारी और निजी दोनों) 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से, राज्य में तापमान बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हीट वेव की चेतावनी भी जारी की है."
यह एलान ऐसे दिन किया गया जब राज्य में 9 जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. हीटवेव के सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल और बौध जैसे जिलों में प्रबल रहने की संभावना है. इस वजह से सभी जिलाधिकारियों को लू की स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
अधिकारियों को पानी की कमी वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा, ऊर्जा विभाग को गर्मी की लहर की स्थिति के दौरान मांगों को पूरा करने के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
सीएम पटनायक ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया. ये योजना राज्य के लगभग साढ़े तीन करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देती हैं.