Delhi Violence Live Updates: गोकुलपुरी में उपद्रवियों ने कार मार्केट में लगाई आग, नॉर्थ-ईस्ट इलाके में स्थिति अब भी तनावपूर्ण
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर झड़प के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. झड़प के दौरान शहादरा के डीसीपी भी घायल हुए हैं.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Feb 2020 11:41 PM
बैकग्राउंड
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध के दौरान गोकुलपुरी में हुई झड़प में एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने पुष्टि...More
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध के दौरान गोकुलपुरी में हुई झड़प में एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हुए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. झड़प के दौरान शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हुए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शर्मा के सिर और हाथ में चोट आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल वह ठीक हैं. हिंसा की घटना को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट जिला के 10 स्थानों पर सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है. हिंसा की घटना को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शांति बहाल करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव में गड़बड़ी के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं. मैं ईमानदारी से माननीय एलजी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं और ताकि शांति और सद्भाव बना रहे. किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.'' वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कानून और व्यवस्था उत्तर पूर्वी दिल्ली में बनी रहे. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं.'' दो घरों में लगाई आगउत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है. इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं. प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए. अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने इलाके में लगी आग बुझाते समय दमकल की एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. दिल्ली मेट्रो ने इलाके में तनाव के बीच जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद तथा मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.’’ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पिछले 24 घंटों से बंद हैं. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क अवरुद्ध कर दी थी जिसके बाद जाफराबाद में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प शुरू हो गई थी. दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी ऐसे ही धरने शुरू हो गए हैं. मौजपुर में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक सभा बुलाई थी जिसमें मांग की गयी थी कि पुलिस तीन दिन के भीतर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाए, इसके तुरंत बाद दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
गोकुलपुरी इलाके में उपद्रवियों ने कार मार्केट में आग लगा दी है. नॉर्थ-ईस्ट इलाके में भारी तनाव की स्थिति है. गोकुलपुरी में कपूर पेट्रोल पंप के टायर मार्केट को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. दमकल की 6 गाड़ियों मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.