गांधीनगरः केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि हाथरस जिले में दलित युवती के कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. हाथरस की घटना के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘चल रही जांच के बारे में मेरी तरफ से बात करना उचित नहीं होगा.’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना के मामले में जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है.

योगी ने कार्रवाई का आश्वासन

केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुझे कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मेरी (सीएम योगी आदित्यनाथ से) बातचीत के बाद मैंने देखा कि उन्होंने मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया.’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि एक बार एसआईटी अपनी रिपोर्ट सौंप दे, तो वह इस (अंतिम संस्कार से जुड़े विवाद के) संबंध में लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे.’’ईरानी हाल ही में लागू कृषि कानूनों के फायदे किसानों को बताने के लिए गुजरात प्रवास पर थीं.

राहुल गांधी को बताया वीआईपी किसान

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘‘वीआईपी किसान’’ बताया. फोटोग्राफ में राहुल गांधी केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में कांग्रेस की रैली में ट्रैक्टर पर गद्देदार सीट पर बैठे दिखे, जिसके बाद ईरानी ने उन पर तंज कसा. तीन कृषि कानूनों के विरोध में गांधी कांग्रेस शासित उत्तरी राज्यों में ‘खेती बचाओ यात्रा’ नाम से कई ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं.

2019 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘वह ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं. उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे और हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है.’’

इसे भी पढ़ेंः मुंबई: मेनहोल में गिरी महिला का शव हाजी अली के समुद्र किनारे मिला, BMC पर बड़ी लापरवाही का आरोप

हाथरस केस: यूपी पुलिस ने राज्य भर में दर्ज किए 19 मुकदमे, पढ़ें क्या हैं आरोप