पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नौ और मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 924 पहुंच गई. इसके अलावा इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,88,858 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना जिले में सात और मधुबनी एवं नालंदा एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 924 हो गयी.
77 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
इसके अनुसार राज्य में रविवार की शाम चार बजे से सोमवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 907 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 1,88,858 हो गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 87,769 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1565 मरीज ठीक हुए. बिहार में अब तक 77,89,608 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,76,674 मरीज ठीक हुए हैं.
देश में 66 लाख के पार संक्रमण
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 74,442 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. जबकि 76,737 मरीज कोरोना से ठीक हो गए. हालांकि 903 मरीजों की जान भी चली गई. देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख 23 हजार हो गई है. इनमें से एक लाख 2 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 34 हजार हो गई और कुल 55 लाख 86 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना ज्यादा है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में आए 74 हजार संक्रमण के नए मामले, 76 हजार ठीक हुए, 903 लोगों की मौत
जयंत चौधरी पर लाठचार्ज के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, की नारेबाजी