Hathras Case Live Updates: हाथरस केस की सीबीआई जांच होगी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश

पीड़िता के परिवार ने कहा कि पुलिस को ये बताना चाहिए कि उन्होंने किसको जलाया है. परिवार ने डीएम प्रवीण कुमार पर धमकाने का आरोप लगाया है. परिवार ने यूपी पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी से बात नहीं करने दी. बाहर नहीं निकलने दिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Oct 2020 08:43 PM

बैकग्राउंड

हाथरम गैंगरेप मामले में एबीपी न्यूज ने जिस तरह से डटे रहकर पीड़िता के लिए आवाज बुलंद की थी, उसका असर रात को देखने को मिला और उत्तर प्रदेश की...More

हाथरस गैंगरेप केस की सीबीआई जांच होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके आदेश दे दिए हैं. आज उत्तर प्रदेश अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र ने परिवार से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक इसी मुलाकात में परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी. परिवार का कहना था कि हमें उत्तर प्रदेश की पुलिस पर भरोसा नहीं है. बता दें कि परिवार ने जिलाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे. जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती है.