नई दिल्ली: इरादे मजबूत और इच्छाशक्ति दृढ हो तो क्या नहीं पाया जा सकता है. इस कहावत को चरितार्थ किया है हरियाणा की रहने वाली शिवांगी पाठक ने. 17 साल की शिवांगी ने सिर्फ तीन दिनों में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर लिया. शिवांगी ने संसार की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को भी फतह किया है और ऐसा करने वाली वह भारत की सबसे कम उम्र की लड़की हैं. हालांकि, अफ्रीकी चोटी को फतह करने के रिकार्ड की आधिकारिक रूप से पुष्टि होनी अभी बाकी है. विश्व स्तर पर दो रिकॉर्ड बनाने वाली शिवांगी बेहद ही खुश हैं. शिवांगी का लक्ष्य है कि इस सुंदर से संसार में मौजूद तमाम चोटियों को वह फतह करें.
एक इंटरव्यू में शिवांगी बताती हैं कि वह हमेशा से ही भीड़ से अलग हट कर काम करना चाहती थीं. इसके लिए उसे प्रेरणा अरूणिमा सिन्हा से मिली. उन्हें देखकर शिवांगी पहाड़ों पर चढ़ने के सपने पालने लगीं और जब उसने माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर भारत का तिरंगा लहराया तो यह उसके जीवन का सबसे गौरवमयी पल था.
हरियाणा के हिसार में पली- बढ़ी शिवांगी बताती हैं कि उसके मम्मी- पापा ने उसे हर वक्त सपोर्ट किया. वह कहती हैं कि मम्मी- पापा के सपोर्ट के बिना यह सब कर पाना मुश्किल था. जीवन में कुछ अलग और अपने पैर पर खड़ी होना चाहती लड़कियों को संदेश देते हुए शिवांगी कहती हैं कि उन्हें अपने सपने को जीने के लिए अपने मम्मी- पापा को मनाना चाहिए. वह कहती हैं कि पैरेंट्स को भी लड़कियों को सपोर्ट करना चाहिए.