चंडीगढ़: बीजेपी ने एक्जिट पोल के नतीजों के बाद चुनावी नतीजों की जिस मनोहर तस्वीर की उम्मीद की थी वो फिलहाल खटास में है. ऐसा नहीं है कि सरकार बनाना बीजेपी को नहीं आता, निश्चित रूप से ही पार्टी की मशीनरी इस पर विचार कर रही होगी कि आगे क्या रुख अपनाना है. लेकिन दुष्यंत चौटाला ने आज के दौर की हरियाणा की राजनीति में जो कर दिखाया है उसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी. अब दुष्यंत को मनाना हो या अपने ही दम पर सरकार बनाना हो ये दोनों सवाल बीजेपी के सामने विराट बन खड़े हुए हैं.


टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट हारीं, अनिल विज जीते


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट पर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को हरा दिया है. यह विधानसभा सीट हिसार जिले में आती है. बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे हैं. उन्होंने फोगाट को 29,471 मतों से हराया.


Haryana Results के बाद बाबा Ramdev ने Dushyant Chautala के बारे में कही ये बात


वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने अंबाला छावनी से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी चित्रा सरवरा को हरा दिया है. सरवरा निर्दलीय उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए परिणाम के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पांच बार इस क्षेत्र से विधायक रहे विज ने सरवरा को 20,165 मतों से हराया.


'किंगमेकर' चौटाला ने नहीं खोले पत्ते


जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में सरकार गठन के लिए बीजेपी या कांग्रेस को समर्थन देने के मुद्दे पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं.


Tik Tok स्टार और बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट हारीं, कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी या विपक्षी कांग्रेस में से कोई भी अपने दम पर राज्य में सरकार बनाती प्रतीत नहीं हो रही है. रुझानों में दस महीने पुरानी जजपा कम से कम 10 सीटों पर आगे है जिससे लग रहा है कि पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ‘किंगमेकर’ की भूमिका में होंगे.


हरियाणा में सत्ता का खेल शुरू, जेजेपी ने कांग्रेस के साथ जाने के संकेत दिये


चौटाला ने कहा,"यह (मनोहर लाल) खट्टर सरकार के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है." यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन देगी या कांग्रेस को, चौटाला ने संवाददाताओं से कहा,"अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पहले हम अपने विधायकों की बैठक बुलाएंगे, फैसला करेंगे कि सदन में हमारा नेता कौन होगा और फिर इस पर आगे सोचेंगे."